यातायात सुरक्षा पखवाड़े में जागरुकता रथ को हरी झण्डी दिखाकर कलेक्टर एसपी ने किया रवाना

Neemuch Headlines January 11, 2023, 8:24 pm Technology

नीमच। पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेशानुसार दिनांक 11.01.2023 से 17-01-23 तक सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है, जिसके परिपेक्ष में आज दिनांक 11.01.2023 को जिला पुलिस कन्ट्रोल रूम नीमच से विधायक दिलीपसिंह परिहार, जिला कलेक्टर मयंक अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार वर्मा द्वारा यातायात जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस दौरान नगर पुलिस अधीक्षक फूलसिंह परस्ते, नीमच केंट थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह सिसोदिया बघाना थाना प्रभारी अजय सारवान , रक्षित निरिक्षक आनंद सिंह अग्रवाल थाना प्रभारी यातायात मोहन भरावत कंपनी कमांडर मुकेश द्विवेदी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम के शुभारम्भ पर शासकीय अधिकारी/ कर्मचारीयों एवं आमजन को सड़क सुरक्षा के संबंध में शपथ दिलवाई गई ।

यातायात सप्ताह के अंतर्गत चार पहिया वाहन चालको को सीट बेल्ट लगाने हेतु जागरूक करना, सीट बेल्ट न लगाने वाले वाहन चालको के विरूद्ध चालानी कार्यवाही करना, इसी प्रकार दो पहिया वाहन चालको एवं आम जन को हेलमेट लगाने हेतु जागरूक करना, विद्यालय व महाविद्यालयो में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करना, शराब व अन्य मादक पदार्थो का सेवन कर वाहन चलाने वाले चालको के विरूद्ध कार्यवाही करना, जनप्रतिनिधियों द्वारा सड़क सुरक्षा के संबंध में संदेश वाचन का प्रचार प्रसार इलेक्ट्रानिक व प्रिंट मिडिया के माध्यम से किया जाना, नेत्र शिविर का आयोजन, गुड सेमेटरिन योजना का प्रचार प्रासर करना आदि कार्यक्रम आयोजित किये जाएगें।

यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह के प्रथम दिवस आज जिले में वाहन चेकिग के दोरान आमजनता को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया एवं दो पहिया, चार पहिया वाहन चलाने वाले चालको के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई जिसमें आज नीमच जिले में कुल 50 वाहन चालको के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की जाकर समन राशी 16500/ रूपये वसूल की गई।

Related Post