Latest News

तैराकी में एनआईएस हेतु नीमच की दिव्या और सुधा बेंगलौर रवाना

Neemuch Headlines January 11, 2023, 8:21 pm Technology

नीमच। नेताजी सुभास् नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स पटियाला जो की देश का सबसे बड़ा स्पोर्ट्स इंस्टिट्यूट है। जहाँ से नीमच से पहली दो लड़किया सुधा सोलंकी और दिव्या सोनी तैराकी कोच का सर्टिफिकेट कोर्स करने एन एस एन एस आई के बेन्गलौर सेंटर हेतु हुई रवाना। नीमच वाटर स्पोर्ट्स एवं फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया मेंटर प्रभु मूलचंदानी ने बताया की नीमच के लिए गौरव की बात है कि तेराकी से पहली बार वह भी दो दो गर्ल्स एन एस आई हेतु चयनित हुई। एन आई एस कोर्स के लिए चयन प्रकिया बहुत टफ होती है एक नेशनल प्लेयर या बी पी एड जैसी कई योग्यताएं होना जरूरी है। अब नीमच तैराको को सर्टिफाइड कोचेस की सुविधाएं मिल पायेगी । दिव्या अभी बी एस एफ में तैराकी टीम का हिस्सा है तो सुधा नीमच नगर पालिका पूल पर अपनी सेवाए दे रही है ।

स्विमफ्लाय् स्पोर्ट्स क्लब सरक्षक डॉक्टर मनीष चमड़िया, तैराकी संघ अध्यक्ष अशोक मोदी , अंडर वाटर फिन्स स्वमिंग सचिव राजेश जायसवाल ,फिजिकल इजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इण्डिया नीमच चेप्टर के सचिव डॉक्टर नरेन्द्र कुमावत ने दोनो खिलाड़ियों को दी शुभकामनाए।

Related Post