पंचायत स्तर पर लगातार आ रही समस्याओं को लेकर सरपंच संघ ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

मंगल गोस्वामी January 11, 2023, 8:20 pm Technology

मनासा। सरपंच संघ मनासा व्दारा पंचायतो मे आ रही समस्याओ को लेकर कलेक्टर, सासंद, विधायक के नाम मनासा मे ज्ञापन दिया।

सरपंच संघ की निम्नांकित समस्याओं का निराकरण की मांग की :-

1.प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत जिन पात्र हितग्राहियों के नाम वंछित रह गए उनका पात्रता सूची नाम जोड़ा जाए।

2. प्रधानमंत्री आवास की वर्तमान में जो सूची चल रही है उसमें रोस्टर रोल में ऐसे पात्र व्यक्ति जिन्हें पहले आवास मिलना चाहिए वह पंडित हो रहे इसलिए इसमें प्राथमिकता क्रम में ग्राम सभा अनुसार प्रस्तावित अनुमोदन अनुसार हितग्राहियों (वास्तविक) को लाभ देना उचित होगा।

3. ऐसे व्यक्ति जो वास्तविक होकर अभी तक बीपीएल राशन कार्ड से पंछित है उन्हें उक्त योजना का लाभ दिया जाए।

4. मनरेगा योजना में नेशनल मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम (N.M.M.S.) लागू किया. है इसमें सर्वर के साथ ही विभिन्न गांव में अभी तक नेटवर्क सुविधा नहीं है। इससे मनरेगा योजना के कार्य प्रभावित हो रहे है ऐसे में काम करना संभव नहीं है इसलिए इसमें संसोधन कर पूर्व में चली आ रही सुविधा अनुसार मोनिटरिंग सिस्टम लागू किया जाए।

5. जॉब कार्ड में जो संशोधन होना है जैसे खाता नंबर, आधा लिंक आदि वह भोपाल से होने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इसलिए जॉब कार्ड संसोधन की सुविधा जनपद स्तर पर लागू हो।

6. ग्राम पंचायत स्तर पर अन्य विभागों से होने वाले विकास कार्यों 15 लाख से कम लागत के कार्य की एजेंसी ग्राम पंचायत को बनाई जाए।

7. 181 पर मिल रही फर्जी शिकायत पर कार्रवाई होने के साथ ही जिन शिकायत का निराकरण हो गया है उसे बंद करने की सुविधा पंचायत अथवा जनपद पंचायत के पास हो। ताकि फर्जी शिकायत पर रोक लगे।

8. नवीन पंचायतों का जो गठन हुआ है ।उनके पोर्टल का निराकरण अभी तक नहीं किया गया है. जिससे ग्राम विकास प्रभावित हो रहा है। इसलिए इसका तत्काल निराकरण किया जाए।

9. मनरेगा के विकास कार्यों में उपयोग हो रही सामग्री का भुगतान समय पर किया जाए।

10. सरपंच संघ के लिए जनपद स्तर पर कक्ष आरक्षित हो जिससे सभी सरपंच साथी अपना कार्य कर सके।

11- जनपद स्तर पर सीईओ, एई, उपयंत्री, एडीओ, पीसीओ सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी का सप्ताह में तीन दिन तय कर दिया जाए। जिससे सरपंच सचिव आकर अपना काम करवा सके।

12. मनरेगा के विकास कार्यों में उपयोग हो रही सामग्री व मजदूरी में तकनिकी एवं प्रशासकीय स्वीकृति से लगभग 15 प्रतिशत तक कम हो रहे भुगतान की समस्या का तत्वरित निराकरण किया जाए। सरपंच संघ ने कलेक्टर, सांसद, विधायक विधायक के नाम ज्ञापन सोपा।

इस अवसर पर सरपंच संघ जिला अध्यक्ष आनंद श्रीवास्तव, ब्लाक अध्यक्ष रघुवीर शर्मा, ब्लाक सचिव बीनाबाई मनोहर राठौड़ सहित सभी पंचायतो से सरपंच उपस्थित रहे।

Related Post