Latest News

जीरन में चन्द्रदेव जी महाराज के मुखारविंद से नानी बाई रो मायरो कथा का आयोजन शुरू

दुर्गाशंकर लाला भट्ट January 11, 2023, 6:22 pm Technology

जीरन। भक्त नरसी की भगवान कृष्ण की भक्ति पर आधारित कथा है नानी बाई रो मायरो कथा का आयोजन धार्मिक नगरी जीरन में बुधवार 11 जनवरी से 15 जनवरी तक प्रतिदिन किया जा रहा है। आयोजन समिति द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि जीरन नगर के बालहा हनुमान मंदिर के पास तालाब किनारे स्थित गार्डन में नानी बाई रो मायरो कथा का आयोजन किया जा रहा है। बुधवार 11 जनवरी को पोथी यात्रा के साथ कथा प्रारंभ होगी जो बालहा हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर कथा स्थल पहुंचेगी। कथा वाचक पंडित चन्द्रदेव जी महाराज के मुखारविंद से करूणा एवं प्रेममयी वाणी में भगवान श्री सांवलिया सेठ द्वारा नानी बाई के मायरा भरने की कथा श्रवण करवाई जाएगी।

कथा का आयोजन प्रतिदिन सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा। सभी धर्मप्रेमियों से इस भक्तिमय आयोजन में सम्मिलित होने की अपील की गई है।

Related Post