पालसोड़ा की सड़कों पर लगने लगी इंटर टाइल्स, स्वच्छता की ओर बढ़ रहा पालसोड़ा

योगेश बैरागी January 11, 2023, 9:24 am Technology

गांव की सड़कें भी अब सुंदर एवं समतल दिखने लगेगी - श्री जाट

पालसोड़ा! बड़े शहरों की तरह अब गांव में भी इंटरलॉक टाइल्स (पावर ब्लॉक) गांव की सड़कों पर लगने लग गए हैं विगत दिनों ग्राम पंचायत पालसोड़ा द्वारा पालसोड़ा के अति प्राचीन भैसासरी माताजी मंदिर से बस स्टैंड तक सड़क के दोनों और इंटर टाइल्स लगने का कार्य प्रारंभ हो चुका है ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि श्री राम नारायण गुड्डू जाट ने बताया कि बड़े शहरों की तरह अब गांव की सड़कें सुंदर स्वच्छ एवं समतल नजर आएगी इंटर टाइल्स बिछाने का कार्य प्रगति पर चल रहा है साथ ही गांव को ग्रीन पालसोड़ा क्लीन पालसोड़ा बनाने के उद्देश्य से सड़क के दोनों और पौधे लगाकर ट्री गार्ड लगाई जाएगी एवं गांव में जहां भी सड़के अधूरी पड़ी हैं उन्हें शीघ्र ही पूरा किया जाएगा उन्हें इंटर टाइल्स लगाकर सुंदर व समतल बनाया जाएगा गांव के लोगों की कई बार मांग रही थी कि बारिश के कारण सड़कों के आसपास की जगह की स्थिति दयनीय हो जाती थी जो अब नहीं होगी गांव की शेष बची गलियों का कार्य शीघ्र पूरा किया जाएगा ग्राम पंचायत पालसोड़ा के उप सरपंच शांतिलाल पप्पू पाटीदार ने बताया कि कई वर्षों से गांव की हालत बदतर होती जा रही थी इस ओर किसी का ध्यान अभी तक नहीं गया था ग्रामीणों ने मांग कि उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तो ग्राम पंचायत ने इस और कदम उठाया और गांव में इंटर टाइल्स पावर ब्लॉक लगने का कार्य प्रारंभ हो गया और शीघ्र ही गांव के सभी कार्यों को पूरा किया जाएगा

Related Post