घर में काम कर रही 55 वर्षीय महिला के उपर बिजली का तार टूटकर गिरा, गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती

मंगल गोस्वामी January 10, 2023, 8:10 pm Technology

मनासा। मनासा विद्युत विभाग कितना जिम्मेदारी से काम करता है यह तो आऐ दिन पता चलता ही है। तार टुटने जनहानी होनी होने की घटनाओ से अदाजा लगाया जा सकता है कि शहर से लेकर गांव तक क्षैत्र में बिजली के तार टूटने से लगातार घटनाएं घटित हो रही है। विगत माह मनासा तहसील के गांव जालिनेर में खेत पर बिजली का तार टूटने से एक युवक गोविंद पिता हरिओम पंचारिया की मोत हो गई थी। जिसके बाद ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता राशि दिलवाने की मांग लेकर मनासा नगर के नीमच नाके पर शवरख प्रदर्शन भी किया था। इसमें परिजनों ने बिजली विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही से तार टूटने एवं यूवक की मोत होने का आरोप लगाया था। वही मंगलवार को तहसील के गांव बोरखेडी में घर के ऊपर से निकल रहे बिजली का तार टूटने से महिला को करंट लग गया। जिसे परिजन गंभीर अवस्था में मनासा लेकर आए।

जिसका नगर के निजी चिकित्सालय में इलाज चल रहा हैं। घायल महिला के परिजन पप्पुसिंह ने बताया कि मेरी काकीजी रूपकुंवर पति रामसिंह चंद्रावत उम्र 55 वर्ष घर का कार्य कर रही थी। इसी दोरान बिजली का तार टूट कर उनके ऊपर गिर गया। इससे वो गंभीर रूप से घायल हो गई। जो निजी चिकित्सालय में इलाजरत हैं। पप्पुसिंह ने बताया कि घर के ऊपर से निकल रहे बिजली के तारों के कारण वर्ष 2006 में भी घटना हुई थी। उस दोरान तारों के कारण हमारे घर पुरी तरह जल गए थे, बावजूद इसके विभाग ने अभी तक तारों को हटाने की कार्रवाई नहीं की।

आखिर बिजली विभाग के अधिकारी कब इस लापरवाही को छोड़कर अपनी जिम्मेदारी संभालेंगे।

Related Post