नगर में पेंशनर संघ रामपुरा द्वारा सम्मान एवं स्वागत समारोह का हुआ आयोजन

अभिषेक गुप्ता January 10, 2023, 12:40 pm Technology

 रामपुरा। रामपुरा तहसील मुख्यालय में सोमवार को प्रतिवर्षानुसार अनुसार इस वर्ष भी नीमच जिला सेवानिवृत्त एवं पेंशनर नागरिक महासंघ इकाई रामपुरा द्वारा 75 वर्ष पूर्ण करने वाले सदस्यों का सम्मान एवं नवीन सदस्यों का स्वागत समारोह नगर के प्रसिद्ध भगवान चौमुखी महादेव परिसर पर आयोजित किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भारतीय स्टेट बैंक शाखा रामपुरा के दीपक मीणा एवं आर्मी से सेवानिवृत्त राईकुंबर को मंचासीन करने का अनुरोध किया। जिसमें मुख्य अतिथियो द्वारा सर्वप्रथम मां सरस्वती पूजन, माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। अतिथियों का स्वागत व सम्मान पुष्पहार व श्रीफल भेंटकर किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता गोवर्धनदास बैरागी द्वारा की गई।

कार्यक्रम में नवीन सदस्यों का स्वागत पुष्पहार व श्री फल भेंट कर किया गया। जिसमें देवीलाल माली (शि. वि.), कैलाश हाड़ा (शि. वि.), शफी मो. (शि.वि.), लक्ष्मीनारायण पटीगर (व . वि.), मानसिंह राठौर (व. वि.), मनोहर सिंह सिसौदिया (राजस्व विभाग), कचरुलाल राठौर (मत्स्य. वि.), श्रीमती सुधा मेहता (शि.वि.), श्रीमती टमूबाई त्रिवेदी (शि.वि.), श्रीमती प्रमिला चौरडिया (वि.वि.), जगदीश चंद्र शर्मा (डाक वि.), एवं 75 वर्ष पूर्ण करने वाले कोई भी नहीं थे। कार्यक्रम के उद्बोधन में गोवर्धनदास बैरागी ने सभी पधारे हुए महानुभावों का अभिनंदन करते हुए एकता की बात कही। संघ में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहे। वहीं आत्माराम जोशी ने कहा कि संघे शक्ति कलियुगे। उन्होंने कहा कि आप सभी पेंशनर संघ के प्रत्येक कार्यक्रम में शामिल होकर एकता का परिचय दे। रमेशचंद्र डबकरा ने बताया कि पूर्व में भी संघ में अच्छे कार्यक्रम होते थे। वही परंपरा चली आ रही है । सभी को प्रेम व भाई चारे से हर कार्य में भाग लेना चाहिए। श्रीमती जीवनलता जैन ने 51उपवास की तपस्या पूर्ण की, उनका भी पुष्पहार व श्रीफल भेंटकर, सुश्री सुधा कर्णिक द्वारा पेंशनर संघ की ओर से सम्मान किया गया। अपने उदाबोधन में श्रीमती जीवनलता जैन ने कहा कि हमारे पास कितना भी धन, संपत्ति हो लेकिन वह हम सब कुछ भी साथ नहीं ले जाएंगे । हमारे साथ हमारे सद कर्म ही साथ जाएंगे । वहीं अत: सभी को अपने जीवन में अच्छे कर्म करते रहना चाहिए। सबके साथ अच्छा व्यवहार करे। मुख्य अतिथि राइकुंबर ने बताया कि हमारे पिन कोड, या ए. टी. एम . न. किसी भी अंजान को नही बताए ।

अंजान व्यक्ति की काल नही उठाए ।आपके साथ धोखा हो सकता हैं ।आप सभी को किसी अंजान व्यक्ति से पूछा जाता हैं तो आप बैंक शाखा में संपर्क कर सकते हैं। वहीं दीपक मीणा ने बताया कि आप को किसी भी तरह की पेंशन संबंधी जानकारी चाहिए तो आप बैंक में आकर संपर्क करें। हम यथासंभव आपकी मदद करने के लिए हमेशा तैयार है। इस अवसर पर कार्यकारिणी के संरक्षक एस. आर. उच्छाना, आत्माराम जोशी, उपाध्यक्ष नाथूसिंह चंद्रावत, सचिव कैलाश हाड़ा, कोषाध्यक्ष ईश्वर सिंह सिसौदिया, सह सचिव राधेश्याम भावसार, आत्माराम शर्मा, रामनारायण वर्मा, राधे श्याम माली व अन्य पेंशनर संघ के सदस्य गण उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन एस. आर. उच्छाना ने किया व आभार आत्माराम शर्मा ने माना। कार्यक्रम का समापन में सामूहिक राष्ट्र गान द्वारा हुआ।

अंत मे सभी ने सामूहिक भोज भी हुआ।

Related Post