Latest News

ग्राम पंचायतो के विजयी हुए सरपंचों को रिटर्निंग अधिकारी एमएल वर्मा ने निर्वाचित प्रमाण पत्र सोपे पढ़े पूरी खबर

मंगल गोस्वामी January 9, 2023, 8:26 pm Technology

मनासा। चार ग्राम पंचायतों के सरपंच पद के उम्मीदवारों के चुनाव 5 जनवरी को हुऐ जिनके नतीजों की घोषणा सोमवार को शासकिय रामचंद्र विश्वनाथ महाविद्यालय मनासा में हुई। चुनाव परिणामो को लेकर चारों पंचायतों के ग्रामीणो को हर्षोल्लास बना हुआ था वही सरपंच पद के 18 उम्मीदवारों सहित मतदाताओं में उत्साह देखा गया। इस दोरान रिटर्निंग अधिकारी एमएल वर्मा ने सरपंच पद के उम्मीदवारों को प्राप्त मतों की गणना शुरू की। इसमें ग्राम पंचायत भेरपुरा में नोजीबाई पति गब्बा बंजारा को 250 मत, कारीबाई को 205 मत, जमनाबाई को 168 मत, कैलाशीबाई को 69 मत एवं सविता कछावा को 29 मत मिले, इस प्रकार नोजी बाई पति गब्बा बजारा को सर्वाधिक मत मिलने पर नोजीबाई 45 मत से विजयी हुई।

ग्राम पंचायत आमद में मंजु बाई पति प्रहलाद दायमा को 505 मत, कलाबाई को 315 मत, सजनीबाई को 303 मत, संपतबाई को 179 मत मिले, इस प्रकार मजुबाई दायमा को सर्वाधिक मत मिलने पर 190 मत से विजयी हुई। ग्राम पंचायत कुण्डला में संगीता पति मुकेश डांगी को 680 मत, शारदा 604 मत, गुड्डीबाई खटीक को 46 मत, कांताबाई को 35 मत, गुड्डीबाई मालवीय को 14 मत मिले, इस प्रकार संगीताबाई डांगी को सर्वाधिक मत मिलने पर 76 मत से विजयी हुई।

ग्राम पंचायत हांसपुर में हरिशंकर धनगर को 674 मत, बलराम कछावा को 627 मत, गायत्रीबाई को 130 मत, अशोक कुमार को 39 मत मिले, इस प्रकार हरिशंकर पिता चतुर्भुज धनगर को सर्वाधिक मत मिलने पर 47 मत से विजयी हुए ।

Related Post