Latest News

मनासा पुलिस ने कंबलहारा बुनकर समिति के अध्यक्ष एवं संचालक मण्डल के कुल 10 व्यक्तियों के विरुद्ध किया प्रकरण दर्ज, साथ ही गुमशुदा महिला व पुरूष दस्तयाब

मंगल गोस्वामी January 9, 2023, 11:55 am Technology

मनासा। पुलिस अधीक्षक महोदय सुरज कुमार वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसएस कनेश व एसडीओपी सुश्री यशस्वी शिंदे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मनासा निरीक्षक आरसी दांगी के नेतृत्व में थाना मनासा पुलिस द्वारा कंबलहारा बुनकर सहकारी समिति मर्या मनासा के अध्यक्ष एवं संचालक मण्डल के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है तथा एक अन्य गुमशुदा महिला व एक पुरुष को सुरक्षित दस्तयाब किया गया है। दिनांक 06.01.2023 को एसएल बामनीया सह निरीक्षक एवं परिसमापक कम्बलहारा बुनकर सहकारी समिति मर्या मनासा द्वारा कंबलहारा बुनकर सहकारी समिति मर्या मनासा के अध्यक्ष एवं संचालक मण्डल द्वारा नियम विरूध्द अनाधिकृत रूप से संस्था के हितो के विपरित संस्था की भूमी व निर्मित क्षेत्रफल रजिस्ट्री कर प्राप्त प्रतिफल 35 लाख रूपये को स्वयं के उपयोग में लेकर गबन करने पर प्रकरण पंजिबध्द करने हैतु प्रतिवेदन पेश किया गया था। जिस पर थाना मनासा पर आरोपीगण 01. बगदीराम पिता नानूराम, 02 कैलाश पिता शिवलाल, 03 फकिरचंद पिता अमरा, 04 बाबुलाल पिता रोडा, 05 इंदरमल पिता वरदा, 06 नाथुलाल पिता धुरा, 07 लक्ष्मण पिता दयाराम, 08 त्रीभुवन पिता शंकरलाल, 09 नंदुबाई पति किशन, 10 विमलाबाई पति प्रकाशचंद्र निवासी मनासा व अन्य के विरूध्द धारा 420, 406, 409,467, 468, 471, 120 बी भादवि के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। ज्ञात हो कि उक्त मामले में पुर्बीया समाज के द्वारा लगातार धरना व प्रदर्शन किया जा रहा है। जिसमें कार्यालय सहायक आयुक्त सहकारी संस्थाऐ जिला नीमच द्वारा कम्बलहारा बुनकर सहकारी समिति मर्या मनासा को जॉच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने हैतु आदेशित किया गया था जो जॉच के आधार पर कम्बलहारा बुनकर सहकारी समिति मर्या मनासा द्वारा जॉच कर प्रकरण पंजिबध्द कराया गया है।इसके साथ ही 2 अलग अलग मामलो में गुमशुदा को सुरक्षित दस्तयाब किया गया।

जानकारी अनुसार दिनांक 03.01.2023 को सूचनाकर्ता अर्जुन पिता पुनमचंद भील उम्र 25 साल नि. परोत पिपल्या ने सूचना दिया की उसकी पत्नी पुजा पति अर्जुन भील उम्र 23 साल नि. परोत पिपल्या की दिनांक 02.01.2023 को बिना बताये कही चली गयी है रिपोर्ट पर थाना मनासा पर गुमइंसान क्रं 03/2023 कायम कर जॉच की गयी जॉच के दौरान गुमशुदा पुजा को सुरक्षित दस्तयाब किया जाकर गुमशदा पुजा की मॉ कमलीबाई भील के सुपुर्द किया गया। इस प्रकार दिनांक 05.01.2023 को सूचनाकर्ता प्रकाश पिता देवलिाल धनगर ने सूचना दिया की उसका भाई मांगीलाल पिता देविलाल बिना बताये घर से कहीं चला गया था सूचना पर थाना मनासा पर गुमइंसान क्रं 04/2023 का पंजिबध्द किया गया था जिसे प्रआर मगलेश यादव द्वारा सूरक्षित दस्तयाब किया गया है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मनासा व उनकी टीम सउनि. श्रवणसिंह, सउनि प्रहलाद पंवार, प्रआर मंगलेश यादव, मआर प्रिया पाटीदार, मआर पुर्णीमा तिवारी का विशेष योगदान रहा।

Related Post