Latest News

बंजारा समाज आराध्यदेव की पुण्य तिथि की तैयारीयो को लेकर बैठक मे रूपरेखा बनाते हुए

मंगल गोस्वामी January 9, 2023, 11:51 am Technology

मनासा। बामनिया बंजारा समाज के आराध्यदेव रूपसिंह जी महाराज की पुण्य तिथि राजस्थान के राजसमंद जिले के बामनिया गांव मे 5 फरवरी को मनाने के लिए रविवार को मनासा मे सावनकुंड स्थित रूपसिंह जी महाराज मैदान पर बंजारा समाज की बैठक हुई। रूप दर्शन यात्रा 14 जनवरी से 24 जनवरी तक जिले के बंजारा समाज के टांडो मे निकलेगी। 10 दिनी यात्रा का विश्राम रूपसिंह जी महाराज मैदान सावनकुंड पर होगा।

रूपसिंह जी महाराज की पुण्य तिथि को भव्यता प्रदान करने को लेकर समाजजनो को दायित्व सौपे गए।रूप दर्शन यात्रा के लिए 35 लोगो की कमेटी बनाई गई। आराध्यदेव की पुण्य तिथि के आयोजन की तैयारीयो को लेकर रविवार के बंजारा समाज की बैठक हुई। बैठक मे जिले मे निकलने वाली 10 दिनी रूप दर्शन यात्रा को लेकर प्रभारीयो की नियुक्ति कर उन्हे जिम्मेदारी दी गई है। आयोजन प्रभारी रमेश चंदेल, सहप्रभारी राजीव गरासिया, जगदीश गरासिया, बाबुलाल दायमा को बनाया गया है। वही भोजन प्रभारी कन्हैयालाल सुरावत राजेन्द्र खिंची, मिडिया प्रभारी विरेन्द्र गौड, सह प्रभारी श्रवण दायमा, दिनेश खिंची, लाबुसिंह गरासिया को बनाया गया। मंदिर निर्माण के लिए राशी एकत्रित कमेटी मे इनको दी गई जिम्मेदारी - राजस्थान के राजसमंद जिले के बामनिया गांव मे समाज के आराध्यदेव रूपसिंह जी महाराज के मंदिर निर्माण के लिए सभी ने बैठक मे सर्वानुमति से कमेटी बनाई गई। कमेटी मे राशी एकत्रित करने के लिए विपिन बिहारी सुरावत, मास्टर जी बाबू गरासिया, प्रेमचंद गरासिया, शिवलाल गोगलिया, हिरा चंदेल मोरवन, भग्गा गौड, बलराम कछावा, जीवराज चंदेल, ब्रदी दायमा, को लिया गया। वही कोर कमेटी का भी गठन किया गया।

कोर कमेटी मे इन्हे मिली जगह - आयोजन को लेकर बनाई गई कोर कमेटी मे यशवंत गोगलिया, आर. सागर कछावा, भारतसिंह खिंची,मनोहर राठौड, नवलकृष्ण, डॅा. अमरसिंह गौड, बाबु चंदेल पुर्व सरपंच, कैलाश दायमा, रणसिंह बनवाडीया, रामु कछावा, को लिया गया।

Related Post