Latest News

ग्राम कस्मारिया के जागरूक ग्रामीणों ने ग्राम के विकास व स्वच्छता को लेकर कसी कमर

निर्मल मूंदड़ा January 8, 2023, 3:39 pm Technology

ग्राम की समस्याओं के निदान के लिए सरपंच को दिए महत्वपूर्ण सुझाव

रतनगढ़। ग्राम पंचायत बधावा के ग्राम कस्मारिया के जागरूक ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों पेयजल एवं बिजली व्यवस्था की सराहना करते हुए ग्राम के विकास व स्वच्छता को लेकर ग्राम पंचायत के सरपंच को ग्राम की कुछ मुलभुत समस्याओं की तरफ भी ध्यान आकृष्ट कराते हुए इनके निदान के लिए एक ज्ञापन दिया। जिसमें ग्राम कस्मारिया के समुचित विकास को लेकर कुछ महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए।जिसमें बताया गया कि ग्राम में सभी गली मोहल्लों में नालीया बनी होने के बाद भी सही लेवल व ढलान नहीं होने के कारण कई स्थानों पर पानी इकट्ठा हो जाने से कीचड़ व गंदगी की समस्या बढ गई है। इसे सही कर गंदा पानी गांव के बाहर निकाला जाए। ग्राम मे गायों के पानी की प्याऊ,बच्चों के पेयजल की टंकी के पास पसरी कीचड़ व गंदगी की समस्या से निदान हेतु सीमेंट कांक्रीट रोड बनाया जाए।ग्राम मे मंदिर के पास वाली गली मोहल्ले मे पानी निकासी की व्यवस्था कर गंदगी व कीचड़ से मुक्ति दिलाई जाए।श्री चारभुजा नाथ मंदिर एवं बालाजी मंदिर के बीच में स्थित पानी की कुईया मे भर चुकी गंदगी की सफाई कर बॉर्डर बनाकर ग्रामीणों के पेयजल हेतु तैयार किया जाए।सभी नालियों, प्याऊ की महीने में कम से कम 2 बार सफाई करवाई जाए।साथ ही नल परियोजना से लाभान्वित सभी घरों में नलो से व्यर्थ बह रहे पानी को रोकने के लिए अनिवार्यतः टौंटी लगवाकर व्यर्थ बह रहे पानी के दुरुपयोग को रोकने के साथ ही कीचड़ व गंदगी की गम्भीर समस्या से भी निजात मिल सकेगी।

इनका कहना है :-

हम शीघ्र ही ग्रामीणों की समस्याओं के निदान हेतु यथासंभव आवश्यक प्रयास करेंगे। एवं ग्राम पंचायत की स्वच्छता एवं विकास कार्यों में कोई कौर कसर बाकी नहीं रखेंगे।

-धनराज मेघवाल सरपंच ग्राम पंचायत बधावा

Related Post