Latest News

कंबलहारा बुनकर समिति के आंदोलन के बीच पहुंचे भाजपा के पूर्व मंत्री चावला सहित कांग्रेस के ये पदाधिकारी, कहीं यह बड़ी बात

मंगल गोस्वामी January 7, 2023, 7:26 pm Technology

मनासा। कम्बल हाडा बुनकर समिति तत्वाधान मे विगत 04 दिनो से फर्जी तरीके से बेची गई, जमीन के विरोध मे निरंतर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिले के सांसद सुधीर गुप्ता पूर्व गृहमंत्री एवं सहकारी मंत्री कैलाश चावला एवं विधायक अनिरुद्ध मारु, उमराव सिंह गुर्जर मंजेश संघई धरना स्थल पर पहुंचकर पुर्बिया समाज के समस्त प्रदर्शनकारियों से बात करते हुए अपनी राय प्रकट की। इसी तारतम में पूर्व विधायक कैलाश चावला ने प्रदर्शन कारियों से बातचीत करते हुए कहा विगत कुछ वर्षों में कर्मचारी एवं राजनेता साठ गाट के चलते भू माफियाओं को अनेक प्रकार की सौदेबाजी को जमली आम्मा पहना कर शहर में नए विवादों को जन्म दे दिया।

चावला ने बताया कि रजिस्टार एवं कंबल हारा समिति के बिना अनुमति के किसी प्रकार का सौदा किया जाना अपराधिक मामला बनता है। जिसकी निष्पक्ष जांच लोकायुक्त से की जाना चाहिए। कर्मचारी लालच में फंसे हुए हैं वह गलत कार्य को अंजाम दे रहे हैं। मैंने अपने कार्यकाल में सहकारी मंत्री रहते हुए कभी भी ऐसे काम नहीं होने दिए। अगर यही गलत परंपरा रही तो भुमाफिया लोग पूरे शहर में उल्टे सीधे सौदेबाजी करते रहेंगे जैसे कि बद्री विशाल मंदिर ट्रस्ट जिक्र करते हुए कहा की यह कार्य भी सरकारी कर्मचारियों द्वारा लालच में आकर अमलीजामा पहनाया गया। आमजन सुरक्षा खतरे में नजर आती वही जिम्मेदार राजनेता इन चीजों से पल्लू झाड़ रहे।

इन गलत नितियों से मुझे जैसे ही जानकारी मिली मैं तत्काल धरनास्थल पहुंचा और समाज के सभी भाइयों और बहनों से चर्चा की और विश्वास दिलाया मैं आपकी बात मुख्यमंत्री तक पहुंचाऊंगा आपको उचित न्याय दिलाने का प्रयास करूंगा।

Related Post