Latest News

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने दिया विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन

प्रदीप जैन January 5, 2023, 9:06 pm Technology

सिंगोली। आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कॉलेज की विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया है। जिसमे उच्च शिक्षा विभाग को अवगत कराते हुए नगर मंत्री स्पर्श लसोड़ ने बताया है कि कॉलेज में पृथक-पृथक शोचालय निर्माण के लिए पूर्व में भी ज्ञापन भेज चुके हैं । ओर शोचालय निर्माण के लिए बजट भी प्राप्त हो गया हे। किन्तु कॉलेज प्रशासन द्वारा शौचालय निर्माण हेतू कोई निर्णय नही लिया गया है। इसके अलावा एक ओर मुख्य मांग यह रखी है की नगर में बी. ए.,बी.एस. सी., एम. ए. आदि। की शिक्षा प्राप्त करने के लिए छात्रों को 80-90 किमी दूर जाना पड़ता है। या फिर मजबूरी में में बी ए करना पड़ता है। या फिर पढ़ाई छोड़ना पड़ती है। जिसके लिए उच्च शिक्षा मंत्री जी के नाम यह ज्ञापन दिया है, ओर मांग की है कि आने वाले सत्र से ही इन कोर्स को चालू किया जाए।

आज दिए गए ज्ञापन के समय विद्यार्थी परिषद के छात्र छात्राऐ उपस्थित रही।

Related Post