Latest News

श्रीमती मीरा थापा, अमेचर कराते एसोसिएशन मध्‍यप्रदेश के महिला आयोग की अध्‍यक्ष नियुक्‍त।

रामेश्वर नागदा January 4, 2023, 7:19 pm Technology

नीमच। कराते एसोसिएशन ऑफ इंडिया (काई) से मान्‍यता प्राप्‍त मध्‍यप्रदेश की एकमात्र कराते इकाई अमेचर कराते एसोसिएशन मध्‍यप्रदेश की वार्षिक साधारण सभा का आयोजन दिनाक 25 दिसंबर को शाजापुर में किया गया जिसमें प्रदेश अध्‍यक्ष शिहान जयदेव शर्मा एवं सचिव आशुतोष दधीच द्वारा कराते एसोसिएशन की सर्वसम्‍मति से नीमच जिला कराते एसोसिएशन एवं तेनशिनकान कराते एसोसिएशन नीमच की जनरल सेक्रेटरी श्रीमती मीरा थापा को कराते की महिला आयोग का प्रथम अध्‍यक्ष नियुक्त किया गया जिसका अधिकारिक नियुक्ति पत्र श्रीमती थापा को प्राप्‍त हुआ है। ज्ञात हो कि सीआरपीएफ से रिटायर्ड इंस्‍पेक्‍टर श्रीमती थापा द्वारा विगत 15 वर्षो से भी अधिक समय से नीमच में कराते का प्रशिक्षण दिया जा रहा है । इनसे प्रशिक्षण प्राप्‍त कर कई खिलाडी कराते में राष्‍ट्रीय एवं अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍तर पर नीमच का नाम रोशन कर चुके है। श्रीमती थापा द्वारा बालिकाओं को विशेष आत्‍मरक्षा का प्रशिक्षण दिया जाता है एवं बालिकाओं व महिलाओं की सुरक्षा के लिए काफी संवेदनशील है साथ ही समाजसेवा में भी स‍क्रीय है

जिसका परिणाम है कि म.प्र. की एकमात्र अधिकृत अमेचर कराते एसोसिएशन मध्‍यप्रदेश द्वारा श्रीमती थापा को यह महत्‍वपूर्ण जिम्‍मेदारी दी गई है। कराते की महिला आयोग मे पहली बार नीमच से ही अध्‍यक्ष की प्रथम नियुक्ति होने एवं श्रीमती थापा को यह जिम्‍मेदारी मिलने पर नीमच कराते एसोसिएशन के अध्‍यक्ष अशोक अरोरा गंगानगर सहित समस्‍त पदाधिकारियों, सदस्‍यों एवं अभिभावको द्वारा अपनी शुभकामनाऐं प्रेषित की गई।

Related Post