Latest News

संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी अधिकारियों ने 19 वे दिन चाय बेचकर प्रशासन के खिलाफ हड़ताल पर रोष व्यक्त किया

Neemuch Headlines January 2, 2023, 8:31 pm Technology

नीमच। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी/अधिकारीयो ने आज अपनी अनिश्चित कालिन हडताल का 19 वा दिन धरने स्थल पर बैठ कर पूर्ण किया। परन्तु दुख की बात है कि शासन की तरफ से अभी तक किसी भी प्रकार की कोई सुनवाई संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी/अधिकारीयो की मांगो को लेकर नही की गई है। जिससे व्यथित होकर सभी संविदा साथियो ने आज के दिन संविदा चाय बनाकर जिला चिकित्साल ट्रामा सेन्टर के बाहर चाय बेचकर शासन को अपना रोष प्रकट कर शासन को अपनी पीडा बताने का प्रयास किया। आज धरना स्थल पर बहु उद्देशिय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के अध्यक्ष पुखराज बैरागी एवं उनके कार्यकारणी के सदस्यो के द्वारा उपस्थित होकर संविदा कर्मियो की मांगो का समर्थन किया एवं यदि शासन द्वारा संविदा कर्मचारीयो की जायज मांगो को आगामी 04 दिवस में पूर्ण नही किया जावेगा तो बहु उद्देशिय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ प्रदेश स्तर पर विचार विमर्श कर अनिश्चितकालिन हडताल पर उतर जावेगा जिसकी समस्त जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी उक्त विचार माननीय अध्यक्ष पुखराज बैरागी एवं उनके कार्यकारणी के सदस्यो के द्वारा व्यक्त किये गये। इनके दिये गये समर्थन से सभी संविदा कर्मियो ने पूर जोर से तालिया बजाकर व नारे लगाकर इनका अभिवादन किया। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ भोपाल के आव्हान पर नीमच जिला संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी/अधिकारी संघ द्वारा अपनी जायज मांगो को लेकर दिनांक 03-01-2023 को कोविड महामारी से बचाव एवं संविदा स्वास्थ्य कर्मचारीयों के नियमतिकरण के लिए जनजाग्रती रैली व न्याय यात्रा दोपहर 12 बजकर 30 मीनट से दोपहर 2 बजकर 30 मीनट मध्य निकाली जावेगी।

संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी/अधिकारीयो की अनिश्चित कालिन हडताल के कारण स्वास्थ्य विभाग अनको योजना प्रभावित हो रही है जिसमें मुख्य रूप से माननीय प्रधान मंत्री के टीबी मुक्त मध्यप्रदेश अभियान पूर्ण रूप से प्रभावित हो रहा है साथ ही शिशु टीकारण गर्भवति महिलाओ की डिलेवरी व्यवस्था भी प्रभावित है समस्त प्रकार की राष्ट्रिय प्रोग्राम की रिपोर्टिग पूर्ण रूप से बंद होने से राज्य स्तर पर किसी भी प्रकार का कोई डाटा प्राप्त नही हो रहा है ग्रामिण स्तर पर सभी उपस्वास्थ्य केन्द्र पर ताले लगे होने से सभी स्वास्थ्य सेवाऐ चैपट हो गई है जो एक गंभीर स्थिति पैदा कर सकती है।

Related Post