Latest News

वस्त्र एवं रेडीमेड व्यवसाय संघ ने पठार क्षेत्र में घर घर जाकर को निर्वस्त्र एवं कंबल वितरित किए

मंगल गोस्वामी January 2, 2023, 8:30 pm Technology

मनासा। वस्त्र एवं रेडीमेड व्यवसाय संघ द्वारा पठार क्षेत्र के चंबलेश्वर, कुंडालिया खुर्द, कुंडालिया बुजुर्ग, दंतलाई के आदिवासी बंधुओं के बीच जाकर आंगनवाड़ी के कर्मचारियों एवं कंजार्डा के बंधुओ के माध्यम से चिन्हित कर मनासा वस्त्र एवं रेडीमेड व्यवसाय संघ के द्वारा आग्रह करने पर संस्था के प्रत्येक सदस्यों द्वारा कंबल, ऊनि वस्त्र, रेडीमेड कपड़े, कोट, कार्डिगन भरपूर मात्रा में सहयोग के रूप में दिये गए। जिन्हें वितरण के लिए रविवार को उनके मध्य इन दूर दराज के क्षेत्रों में पहुँचकर जब वितरण किया गया तो आदिवासी परिवार के बुजुर्गों, बच्चो, माताओं के चेहरे पर मुस्कान के साथ साथ रौनक आ गई।

उपरोक्त कार्यक्रम में संस्था के संरक्षक प्रधुम्न मारू, पुष्कर झंवर, अध्यक्ष पंकज पोरवाल, सचिव दिनेश तोषनीवाल उपाध्यक्ष संजय वधवा सह सचिव कुलदीप अहीरवाल, सुरेश राठौर एवम् सदस्य विजय पमेचा, इंदरमल पाटीदार, पलाश दुआ, प्रकाश छतरानी, महेश मंत्री, नितेश जैन, गौरव मंत्री, अखिलेश व्यास, नारायणदास लोंगवानी उपस्थित थे। संस्था सचिव ने इस कार्यक्रम में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष सहयोग करने वाले सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया व भविष्य में होने वाले कार्यक्रमों में इसी प्रकार सहयोग मिलता रहे ऐसी अपेक्षा व्यक्त की गई।

Related Post