Latest News

बच्चे मोबाइल की लत ना लगाएं - कमलाशंकर विश्वकर्मा शारदा विद्या निकेतन में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न

मंगल गोस्वामी January 1, 2023, 8:29 am Technology

भाटखेड़ी। शारदा विद्या निकेतन हायर सेकेंडरी स्कूल भाटखेड़ी में 4 दिवसीय वार्षिकोत्सव की श्रृंखला में खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन रखा गया जिसके अंतर्गत आज बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मानव अधिकार आयोग सदस्य एवं सामाजिक कार्यकर्ता कमलाशंकर विश्वकर्मा, पत्रकार डॉ. बबलू चौधरी एवं विद्यालय के डायरेक्टर राम पाटीदार मौजूद रहे। इस अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए विश्वकर्मा ने कहा कि विद्या अध्ययन का यह समय आपके व्यक्तित्व एवं कैरियर निर्माण की दिशा निर्धारित करने का समय है। अभी गुरुजनों एवं माता-पिता द्वारा आपको जिस सांचे में ढालने का प्रयास किया जा रहा है उसी के अनुरूप आपके जीवन का निर्माण होगा। अगर आप गुरुजनों एवं माता पिता के कहे अनुसार लगन के साथ अच्छी मेहनत करेंगे तो जरूर सफलता आपके कदम चूमेगी। मोबाइल को जितनी आवश्यकता हो उतना ही इस्तेमाल करें। मोबाइल की लत ना लगाएं, इसकी लत से बच्चों में गंभीर विकार उत्पन्न हो रहे है। कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य सुश्री यशोदा हाड़ा ने किया, कार्यक्रम में बच्चों के पालक एवं ग्रामीणजन भी उपस्थित रहे।

Related Post