Latest News

2022 के खेलों में कुकड़ेश्वर की बालिकाओं ने किया नाम रोशन

विनोद पोरवाल December 31, 2022, 3:52 pm Technology

कुकड़ेश्वर। नगर में खेंलो के प्रति लगन और सच्ची मेहनत से खेल के प्रति हमेशा आगे रहने वाले कोच की भूमिका निभाने वाले सरदार महेंद्र बग्गा ने बताया कि कुकड़ेश्वर में खेलों में इस वर्ष बालिकाओं ने सभी खेलों में भाग लेकर नगर व प्रदेश का नाम रोशन किया।

वर्तमान में हेमलता मालवीय जो कि रामपुरा कॉलेज में एमएससी प्रथम वर्ष की छात्रा ने बैडमिंटन में नेशनल खेल में भाग लिया जियाय चौधरी एमएससी प्रथम वर्ष रामपुरा कॉलेज की छात्रा ने बैडमिंटन में नेशनल प्रतियोगिता में भाग लिया सेजल पटेल बीकॉम तृतीय वर्ष पीजी कॉलेज नीमच ने फुटबॉल में नेशनल प्रतियोगिता ग्वालियर में भाग लेकर नगर व प्रदेश का नाम रोशन किया नगर की बालिकाओं ने सभी खेलों में भाग लेकर नगर का प्रतिनिधित्व करने पर नगर के खेल प्रेमियों, नगर पत्रकार संघ ने सभी खिलाड़ीयों का होंसला अफजाई करते हुए कहा कि ऐसे ही आगे खेलते रहे और आगे बढ़ते रहे नगर व प्रदेश का नाम रोशन करते रहे सभी को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

Related Post