Latest News

रतनगढ़ में मनाया गया सिक्ख बलिदानियों का शहादत पर्व, गुरुद्वारा परिसर में दशम गुरु गोविंदसिंह के साहेब जादो की शहादत को किया नमन

निर्मल मूंदड़ा December 28, 2022, 9:32 pm Technology

रतनगढ़। विश्व इतिहास के स्वर्णिम पन्नों में धर्म की रक्षा के लिए अपने पूरे परिवार की शहादत कि जो दिलेरी दिखाई गई वह अद्वितिय है।जिसे कभी भूलाया नही जा सकता वीर बाल दिवस के अवसर पर गुरुद्वारा परिसर रतनगढ़ पर वार्ड क्रमांक 14 की पार्षद श्रीमती हंसाबाई हरीश माली के तत्वावधान में सिख समाज के दशम गुरु गुरु गोविंद सिंह जी के चारों पुत्रों साहिबजादो के बलिदान दिवस सप्ताह को शहीदी दिवस सप्ताह के रूप में मनाया गया इस अवसर पर धर्म की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहजादे बाबा अजीत सिंह बाबा जुझार सिंह बाबा जोरावर सिंह एवं बाबा फतेह सिंह की शहादत को याद किया गया।

इस अवसर पर सर्वप्रथम ज्ञानी टीपूसिंह, अमरिंदरसिंह, हरचरण सिंह, रंजीत सिंह, रामपाल सिंह, बल्ली सरदार, ओमप्रकाश मूंदड़ा, शंभूलाल चारण, शिवनंदन छिपा, सुरेश मंडोवरा, हरीश माली, कचरूलाल गुर्जर, सत्यनारायण नागदा आदि के द्वारा धर्म की रक्षा के लिए सिक्ख समाज के द्वारा दी गई शहादत को याद किया गया। एवं बताया गया कि किस प्रकार से गुरु गोविंद सिंह जी के साहिब जादे जोरावरसिंह एवं फतेहसिंह को मुगल आतताईयों के द्वारा जिंदा दीवारों में चुनवा दिया गया इस अवसर पर धर्म की रक्षा के लिए गुरु गोविंदसिंह के पूरे परिवार एवं सिक्खो के योगदान एव शहादत को याद करते हुए पूरे परिवार की तस्वीर पर पुष्प चढाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में नगर के वरिष्ठ नागरिक गण इस एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित हुए

Related Post