Latest News

किसानों के ऊपर अत्याचार एवं निर्दाेष किसानों ऊपर हुई कार्यवाही के विरोध में जावद ब्लॉक ने राज्यपाल के नाम सौपा ज्ञापन

Neemuch Headlines December 26, 2022, 7:24 pm Technology

जावद। जिला कांग्रेस के प्रभारी मुजीब कुरैशी व सह प्रभारी चंद्रशेखर शर्मा का सोमवार को जावद आगमन हुआ। कुरैशी ने हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं को रूप रेखा बताई। प्रभारी मुजीब कुरैशी के नेतृत्व में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में जावद विधानसभा के समस्त किसान बंधुओं के द्वारा ज्ञापन सोपा गया।

ज्ञापन में बताया गया की क्षेत्र में किसानों को यूरिया समय पर उपलब्ध नहीं हो पा रहा है एवं यूरिया की कालाबाजारी बढ़ रही है। 300 यूरिया की 450 से 500 रुपए तक लिए जा रहे हैं, किसानों को कहीं दूर-दूर से यूरिया लाकर खेती करना पड़ रही है। यह की क्षेत्र में किसानों को समय पर खेती करने हेतु विद्युत बोल्टेज नहीं मिल पा रही है जिसके कारण मोटरे जल रही हैं डीपिया जल रही है।

बंद पड़ी हुई डीपीयों को कई माह तक बदला नहीं जा रहा है। विद्युत समय पर नहीं मिलने से खेतो पर पानत समय पर नहीं हो पा रही है साथ ही किसानों को बेतहाशा विद्युत बिल थमाए जा रहे हैं। जो किसान समय पर विद्युत बिल की राशि जमा नहीं कर पा रहे हैं उनको विद्युत कर्मचारी द्वारा धमकाया जा रहा हैं एवं उनके कनेक्शन काट रहे हैं। राजनीति द्वेष्ता के कारण क्षेत्र में कई किसानों की जगहो को अतिक्रमण बताकर बेदखल किया जा रहा है जबकि भाजपा के ही लोग अतिक्रमण को बढ़ावा दे रहे हैं और अतिक्रमण कर निर्माण करवा रहे हैं।

जावद विधानसभा में जो किसान 25 से 30 साल तक जिस जमीन पर खेती का कार्य कर रहे हैं एवं उसी खेती से उनकी आजीविका चल रही है और इसी से परिवार का पालन पोषण होता है। मंत्री सकलेचा और जिला प्रशासन उनका अतिक्रमण तोड़ रहा है दूसरी ओर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान घोषणा कर रहे हैं कि जो 25 से 30 वर्षों से जिस जमीन पर खेती कर रहे हैं उनको पट्टा दिया जाएगा। किसानो को खुद की जमीनो से बेदखल किया जा रहा है, उनकी खड़ी फसलो को जेसीबी के माध्यम से नष्ट किया जा रहा है। चुन चुन कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित किया जा रहा हैं एवम झूठे मुकदमे बनाए जा रहे हैं, झूठे मुकदमों को वापिस लिया जाए, कांग्रेस पार्टी

इस कार्यवाही का विरोध करती है। जब-जब भी किसानों पर ज्यादती होती रहेगी तब तक कांग्रेस सड़कों पर उतर कर उसका विरोध करेगी।

ज्ञापन के माध्यम से कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रशासन को अवगत करवाया कि राजनीतिक द्वेषता के चलते गरीब किसानो को परेशान ना करें। जावद ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के द्वारा जावद विधानसभा के समस्त पदाधिकारियों एवं किसान बंधुओं की ओर से महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन जावद एसडीएम को सोपा। ज्ञापन से पूर्व जिला प्रभारी मुजीब कुरैशी एवम सभी नेता व कार्यकर्ताओं ने अनुविभागीय कार्यालय के सामने जमीन पर बैठ कर अपना विरोध प्रदर्शन किया।

सभी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस जिंदाबाद, किसान एकता जिंदाबाद, जय जय कमलनाथ के नारे एसडीएम कार्यालय में लगाए।

कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी के प्रभारी मुजीब कुरैशी, सहप्रभारी चंद्रशेखर शर्मा, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजीत काठेड़, जावद विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी राजकुमार अहीर, जावद ब्लॉक अध्यक्ष कैलाश अहीर, सिंगोली ब्लॉक अध्यक्ष बनवारी जोशी, रतनगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र मंडोवरा, नीलेश रावल कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष जावद, शंभू चारण कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष रतनगढ़, युवा कांग्रेस विस अध्यक्ष देवेंद्र पाटीदार, युवा कांग्रेस जावद ब्लॉक अध्यक्ष शैलेंद्र सोनी, युवा कांग्रेस जावद ब्लॉक अध्यक्ष तरुण जाट, युवा कांग्रेस रतनगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष नितेश दायमा, नरसिंह गोड, गुलाम यजदानी खान, युवा कांग्रेस सिंगोली ब्लॉक अध्यक्ष बालकिशन धाकड़, हाजी तय्यब हुसैन, सुधीर सेन, पुरन चंदेल पार्षद, भूपेंद्र शर्मा, श्यामलाल गुज्जर, नानालाल डाक्टर, महेंद्र सिसोदिया (मंडलम अध्यक्ष), सुनील धाकड़, रमेश भानु टेलर, शांतिलाल झाड़ोतीया, युवराज झरिया, शौकीन पटेल (जावद मंडलम अध्यक्ष), राजेश राठौर (सेक्टर अध्यक्ष), राजवीर यादव, राहुल अहीर, राजवीर लोद, पप्पू बना, मनोज अहीर, हनी तोतला, हबीब राही सहित कई कांग्रेसजन मौजूद थे।

Related Post