Latest News

रतनगढ़ में नगर परिषद ने की आमजनता के लिए अलाव की व्यवस्था

निर्मल मूंदड़ा December 26, 2022, 8:26 am Technology

रतनगढ़। सर्दी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया हैं। रविवार को शीत लहर सबसे अधिक रही। सर्दी से राहत के लिए नगर परिषद रतनगढ़ द्वारा अलाव की व्यवस्था की गई है। नगर परिषद अध्यक्ष सुगनाबाई कचरूलाल गुर्जर ने बताया नागरिकों की सुविधा को ध्यान रखते रोज नगर के प्रमुख चौराहो पर सुबह शाम अलाव के लिए व्यवस्था की जाएगी। इस संबंध में सीएमओ गिरीश शर्मा द्वारा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। रविवार की शाम नगर में अलाव जलते भी देखे गए। नगर में धीरे धीरे ठंड का असर दिखने लगा है।

लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे है। इसे ध्यान मेें रखते हुए नगर परिषद नें अलाव व्यवस्था करने का निर्णय लिया। ताकि गरीबों एवं आम लोगों को ठंड के प्रकोप से निजात दिलाया जा सके। हॉस्पीटल, नया एवं पुराना बस स्टैंड, डाक बंगला चौराहा, नगर परिषद, अगवाल सराई, थाना क्षेत्र सहित प्रमुख चौराहा एवं सार्वजनिक स्थान पर रविवार की शाम नगर परिषद के वाहन लकड़ी लेकर पहुंचे और अलाव की व्यवस्था की। परिषद अध्यक्ष सुगनाबाई कचरूलाल गुर्जर ने बताया शीत लहर के दौरान नगर में रोज नगर परिषद द्वारा अलाव की व्यवस्था की जाएगी।

स्वच्छता प्रभारी राजेश पटवा और दरोगा दिनेश छपरी बंद की देखरेख में सभी स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की जाएगी।

Related Post