Latest News

विद्युत सुरक्षा एवं जागरूकता प्रशिक्षण सम्पन्न

मंगल गोस्वामी December 24, 2022, 9:48 pm Technology

मनासा। मनासा संभाग में विद्युत सुरक्षा एवं जागरूकता, बचाव प्रशिक्षण सत्र 2022-23 के अंतर्गत आज दिनांक 24.12.2022 शनिवार को मनासा स्थित शगुन पेलेस में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। उक्त प्रशिक्षण में मनासा क्षेत्र के नियमित/संविदा/आउटसोर्स लाईन कर्मचारियों को विद्युत दुर्घटना से बचाव एवं उसके रोकथाम हेतु प्रशिक्षण प्रदान किया गया ।

इस अवसर पर नीमच वृत्त के अधीक्षण यंत्री एस. के. पाटील, सुरक्षा प्रकोष्ठ पर्यवेक्षक कार्यपालन यंत्री अभय कुमार जैन, मनासा संभाग के कार्यपालन यंत्री पी.एस. दांगी, मास्टर ट्रेनर आर.एन. व्यास वरि. परीक्षण सहायक एवं नीमच वृत्त के नोडल अधिकारी & मास्टर ट्रेनर शशांक कक्कड़, सहायक यंत्री, मिहिर कुमार मौहान्ति सहायक प्रबंधक , विधुत सुरक्षा सब इंजीनियर ब्रजेश कुमार गुप्ता एवं क्षी आर के जोशी सेवानिवृत्त शासकीय चिकित्सक के साथ भाटखेड़ी वितरण केंद्र प्रभारी आर.के. जोशी , सहायक यंत्री, मनासा शहर वितरण केंद्र प्रभारी डी.के. मालवीय, कनिष्ठ यंत्री, की उपस्थिति में प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ।

Related Post