सिंगोली। राष्ट्रीय परशुराम सेना के जिलाध्यक्ष पंडित गोविंद जी उपाध्याय ने प्रदेश अध्यक्ष सुनील जी शर्मा की सहमति से गुर्जरगौड़ ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय सचिव श्री बाबु लाल जी शर्मा ओर राष्ट्रीय परशुराम सेना के जिला संरक्षक श्री हरीश जी शर्मा सिंगोली की अनुशंसा से सोनू पिता मदन जी तिवारी को सिंगोली नगर अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया है सोनू तिवारी की नियुक्ति से नगर में हर्ष की लहर है बता दे सोनू तिवारी की सामाजिक जागरूकता को देखते हुए यह नियुक्ति हुई है साथ ही तिवारी युवाओ में बहुत ही लोकप्रिय है।