जीरन में मुख्यमंत्री जन अभियान के अंतर्गत दिव्यांग शिविर में परीक्षण कर प्रमाण पत्र किये वितरित

दुर्गाशंकर लाला भट्ट November 9, 2022, 9:07 pm Technology

जिला दिव्यांग पुनर्वास टीम व नगर परिषद के संयुक्त तत्वाधान में हुआ शिविर का आयोजन जीरन। जीरन नगर में सामाजिक न्याय एवं निशक्त कल्याण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री जन अभियान के अंतर्गत दिव्यांगता परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया उक्त कार्यक्रम को जिला दिव्यांग पुनर्वास की टीम की प्रशासकीय अधिकारी अभिलाषा वर्मा द्वारा व उनकी टीम द्वारा दिव्यांग हितग्राही को प्रमाण पत्र वितरित किए कार्यक्रम की शुरुआत नगर परिषद अध्यक्ष रामकरण सगवारिया, उपाध्यक्ष मुकेश राव तावरे, सीएमओ ओमप्रकाश नागर वह जनप्रतिनिधि पार्षद गण,ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर द्वारा सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप जलाकर किया गया मुख्यमंत्री जन अभियान के अंतर्गत नगर में 93 दिव्यांगों का परीक्षण कर उन्हें दिव्यांगता का प्रमाण पत्र वितरित किए गए उक्त शिविर में आर्थोपेडिक डॉक्टर संजय शर्मा पीएनटी नाक कान गला विशेषज्ञ डॉ.आर के द्विवेदी, मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ.स्वाति पटवा,नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ.संगीता भारती, वह जिला दिव्यांग पुनर्वास टीम की प्रशासकीय अधिकारी अभिलाषा वर्मा, साइकोलॉजिस्ट भूरालाल अहीर, लेखापाल उमेश चौहान, मोबिलिटी सुरेंद्र सिंह,एमआरडब्ल्यू राकेश पाल व नगर के पत्रकार गण भी मौजूद रहे।

Related Post