नीमच में वृहद मतदाता जागरूकता रैली आयोजित कलेक्‍टर एवं एसपी ने किया रैली को झण्‍डी दिखाकर रवाना

Neemuch Headlines November 9, 2022, 4:30 pm Technology

नीमच। जिले में चलाए जा रहे मतदाता जागयकता अभियान के तहत बुधवार को शा.बा.उ.मा.वि.क्र.-2 नीमच परिसर से मतदाता जागरूकता वृहृद रैली आयोजित की गई। कलेक्‍टर मंयक अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा ने मतदाता जागरूकता रैली को झण्‍डी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर कलेक्‍टर एवं एस.पी. ने जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा स्‍वीप गतिविधियों के तहत तैयार करवाये गये ‘’ वोटर जीजी एवं वोटर काका’’के मेस्‍कोट का अनावरण भी किया । मतदाता जागरूकता रैली शा.बा.उ.मा.वि.क्र.-2 नीमच के परिसर से प्रारम्‍भ होकर शहर के विभिन्‍न मार्गो से होकर , हेमू कालानी चौराहा, कमल चौक, विजय टॉकीज, होते हुए लांयन्‍स पार्क पर रैली का समापन हुआ। रैली में शहर के विभिन्‍न विदयालयों के छात्र-छात्राओं ने उत्‍साहपूर्वक भाग लिया। रैली में स्‍कूली छात्र-छात्राएं अपने हाथों में मतदाता जागरूकता संबंधी नारे लिखी हुई, तख्तियां लेकर नागरिकों को मतदाता जागरूकता का संदेश दे रहे थे। इस अवसर पर कलेक्‍टर मंयक अग्रवाल ने बताया कि, आगामी विधानसभा व लोक सभा निर्वाचन के संबंध में मतदाता सूची तैयार की जा रही है। इसके लिए अभियान चलाया जा रहा है। लोगों को रैली के माध्‍यम से भी जागरूक किया जा रहा है, कि यदि मतदाता सूची में किसी प्रकार की त्रुटि है, तो, वे आयें ओर संशोधन करवाये। इसके लिए बीएलओ व बूथ सुपरवाईजर तैनात किये गये है। इस मौके पर अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक श्री एस.एस.कनेश , अनुविभागीय अधिकारी डॉ.ममता खेडे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री शिवानी गर्ग डिप्‍टी कलेक्‍टर अंकाक्षा करोठिया अन्‍य अधिकारी तथा बडी संख्‍या में छात्र-छात्राएं व शिक्षकगण उपस्थित थे।

Related Post