मतदाता सूची के संक्षिप्‍त पुनरीक्षण 2023 के संबध में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक सम्‍पन्‍न

Neemuch Headlines November 9, 2022, 4:26 pm Technology

नीमच। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मध्यप्रदेश, भोपाल के निर्देशानुसार कलेक्‍टर श्री मयंक अग्रवाल के मार्गदर्शन में बुधवार को कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में अपर कलेक्टर सुश्री नेहा मीना की उपस्थिति में फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण, 2023 के अन्तर्गत मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में पवन दुबे, ब्रजेश सक्सेना, प्रेमकुमार कलोसिया एवं गिरिजा शंकर परिहार उपस्थित थे। बैठक में राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों को निर्वाचक नामावली एवं सेवा निर्वाचकों की नामावली के प्रारूप प्रकाशन की सूचना दी गई तथा निर्वाचक नामावली के संक्षिप्त पुनरीक्षण के संबंध में आयोग द्वारा जारी निर्देशों की प्रति एवं निर्वाचक नामावली की हार्डकॉपी एवं सॉफ्टकॉपी उपलब्ध कराई गई। बैठक में समस्त राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया, कि 9 नवम्‍बर से 8 दिसम्‍बर 2022 तक नीमच जिले के विधानसभा क्षेत्रक्रं.-228- मनासा, 229-नीमच एवं 230-जावद के प्रत्येक मतदान केन्द्र पर बीएलओं द्वारा उपस्थित रहकर तथा घर-घर संपर्क कर, उक्त अवधि में मतदाता सूची में किसी भी प्रकार के परिवर्तन, संशोधन, विलोपन के संबंध में दावे आपत्तियां प्राप्त की जायेगी। उक्त अवधि के दौरान 12, 13 तथा 19 व 20 नवम्‍बर 2022 को अवकाश के दिनों में प्रत्येक मतदान केन्द्र पर विशेष कैम्प का भी आयोजन किया जायेगा। अतः सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल प्रत्येक मतदान केन्द्र के लिये नियुक्त अपनी पार्टी के बी.एल.ए. को निर्देशित करें, कि वे आयोग द्वारा नियुक्त बी.एल.ओ. से समन्वय कर, अपने-अपने मतदान केन्द्र पर होने वाले परिवर्तन, संशोधन और विलोपन के कार्य एवं शुद्ध तथा त्रुटि-रहित निर्वाचक नामावली के निर्माण में सहयोग प्रदान करें।

Related Post