एमएसडब्ल्यू समाज कार्य विद्यार्थी नशामुक्त भारत अभियान के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में नशे के खिलाफ चलाएंगे अभियान

Neemuch Headlines November 8, 2022, 10:05 am Technology

नीमच। शहर के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्था ज्ञानोदय महाविद्यालय के एमएसडब्ल्यू समाज कार्य विभागाध्यक्ष डॉ.श्रद्धा आर्य के मार्गदर्शन में एवं प्रो.अनूप चौधरी के नेतृत्व में प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों को भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा संचालित नशा मुक्ति केंद्र का भ्रमण कराया! नशा मुक्ति केंद्र के परियोजना समन्वयक सुनील तिवारी एवं मनोविज्ञान जीवन तिवारी द्वारा सभी विद्यार्थियों को नशे के प्रकार,दुष्परिणाम,एवं नशे से बचाव के तरीकों के बारे में बताया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ सुरेंद्र शक्तावत ने विद्यार्थियों को बताया कि नशा हमारे समाज की एक सामाजिक समस्या है नशे से व्यक्ति का पारिवारिक विघटन तो होता ही है साथ ही सामाजिक विघटन भी होता है नशा जीवन का नाश करता है! नशा मुक्ति केंद्र के मनोवैज्ञानिक जीवन तिवारी ने सभी विद्यार्थियों को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि आप एमएसडब्ल्यू पाठ्यक्रम करने के बाद सरकारी संस्थाओं एवं गैर सरकारी संस्थाओं में रोजगार प्राप्त कर सकते हैं सभी छात्र-छात्राएं नशा मुक्ति केंद्र की कार्यप्रणाली से अवगत हुए सभी विद्यार्थियों ने यह जाना कि नशा मुक्ति केंद्र में मरीज की दिनचर्या कैसे होती है और यहां पर मरीज को कैसे लाया जाता है इस प्रक्रिया को जाना, सभी विद्यार्थी भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे नशामुक्त भारत अभियान का महत्वपूर्ण हिस्सा बनेंगे और अपनी प्रयोगशाला गांव में ही चौपाल, नुक्कड़ नाटक, रैली एवं जन जागरूकता अभियान चलाएंगे! सभी विद्यार्थियों द्वारा अपनी प्रयोगशाला गांव में नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जागरूकता अभियान चलाया जाएगा! उक्त जानकारी समाज कार्य विभाग के सहायक प्राध्यापक अनूप चौधरी ने दी!

Related Post