मनासा पुलिस ने ग्राम चपलाना बांछडा डेरा मे दबिश देकर 1500 लीटर लहान नष्ट कर पांच आरोपियों के विरूद्ध प्रकरण किया दर्ज

मंगल गोस्वामी October 13, 2022, 8:19 pm Technology

मनासा। पुलिस जिला मुख्यालय द्वारा नशामुक्ती, अवैध शराब, मादक पदार्थ के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार वर्मा द्वारा जिले में अवैध शराब की तस्करी / निर्माण रोकने व कार्यवाही करने हेतु सभी थाना प्रभारीयों को निर्देशित किया गया है।

इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय नीमच एसएस कनेश व एसडीओपी मनासा सुश्री यशस्वी शिंदे के कुशल निर्देशन में थाना प्रभारी मनासा केएल दांगी व उनकी टीम द्वारा अवेध कच्ची शराब बनाने के स्थान पर दबीश देकर लहान को नष्ट किया गया तथा मुखबीर सुचना पर कार्यवाही करते करीब 16 लीटर कच्ची शराब जप्त कर पांच प्रकरण पंजीबद्ध किए गए है।

थाना मनासा पुलिस ने मुखबीर सूचना पर कार्यवाही करते हुए ग्राम चपलाना बांछडा बस्ती में दबीश देकर अवेध शराब बनाने के लिये उपयोग मे आने वाले करीब 1500 लीटर लहान को नष्ट किया गया तथा मुखबीर सुचना पर कार्यवाही करते हुए अलग अलग स्थान से अवैध कच्ची शराब बेचने व बनाने वाले पांच आरोपीयों से हाथ भटटी से बनी अवैध कच्ची शराब कुल 16 लीटर जप्त कर प्रकरण पंजीबद्ध किए गए है।

तथा चपलाना बांछडा बस्ती में नशामुक्ति हैतु जनसंवाद भी किया गया है जिसमें बांछडा डेरे के उपस्थित व्यक्तियों को नशा से दुर रहने और डेरे को नशामुक्त बनाने हैतु समझाईश दी गई।

नाम आरोपी :-

01 गोपाल पिता कालु सिंह प्रजापत उम्र 38 साल निवासी रामपुरा नाका मनासा

02 शेलेन्द्र पिता नंदकिशोर आर्य उम्र 26 साल नि0 जुनासाथ गली मनासा

03 प्रेमबाई पति मदनलाल बांछडा उम्र 58 साल निवासी चपलाना बांछडा बस्ती

04 जितेन्द्र पिता देवराज मलिक उम्र 45 साल निवासी रामनगर मनासा

05 रामसिंह पिता केलाश सिह राजपुत उम्र 35 वर्ष निवासी खेडली।

Related Post