शासकीय आर वी कॉलेज मनासा की एनएसएस इकाई ने खेल दिवस में आयोजित की विभिन्न प्रतियोगिताए

मंगल गोस्वामी August 29, 2022, 9:01 pm Technology

रिपोर्ट-मंगल गोस्वामी मनासा। शासकीय रामचंद्र विश्वनाथ महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई मनासा द्वारा खेल दिवस मनाया गया एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी अरुण कुमार चौरसिया ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल दिवस हॉकी के जादूगर नाम से विख्यात महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जन्म जयंती के उपलक्ष में मनाया जाता है। साथ ही महाविद्यालय में "महिलाओं हेतु सुरक्षित पर्यटन स्थल मध्य प्रदेश" विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें विद्यार्थियों स्वयं सेवकों ने बढ़ चढ़कर निबंध प्रतियोगिता में भाग लिया। डॉ. अनिल जैन ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि "आज के परिवेश में छात्राओं व महिलाओं को आत्मरक्षा के गुर सीखना होगा ताकि वह स्वयं सुरक्षित रह सके खुद का बचाव भी कर सकें"। सहा. प्राध्यापक पंकज रसानिया, सुमित मेडा, स्मिता रावत, प्रेरणा शर्मा ने भी एनएसएस स्वयंसेवक एवं विद्यार्थियों को संबोधित किया। मंच संचालन एवं आभार व्यक्त आशा पटेल ने किया। उपरोक्त कार्यक्रमों में स्वयं सेवकों एवंं विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

Related Post