अचानक मनासा थाने पर पहुंची एनसीसी 60 से 70 छात्राएं, फिर सड़को पर उतरी टी आई और पुलिस अमले के साथ पढ़े ख़ास खबर

मंगल गोस्वामी August 29, 2022, 3:14 pm Technology

मनासा। थाना मनासा प्रभारी के एल डांगी के नेतृत्व मे सोमवार को मन्दसोर रोड पर एनसीसी कैडेट्स छात्रा को यातायात के नियमो के पालन हेतु जागरूक किया गया। वही मंदसौर नाके पर वाहन रोक चेकिंग कराई गई, जिसमे वाहन चलाते समय रखे जाने वाली सतर्कता नियम बताए, इस दौरान यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों को रोककर उनका चालान बना सकती पुलिस बारे मे समझाया, एनसीसी कैडेट्स बिना हेलमेट लगाए दो पहिया वाहन चला रहे लोगों को रोककर उनको हेलमेट के फायदे भी बताए के प्रश्चात सभी छात्राओ को थाना मनासा का दौरा कराया गया। वहा आमजन की सुरक्षा के नियम बताऐ, एनसीसी कैडटस छात्रा ने थाने का भ्रमण किया। थाना प्रभारी के एल डांगी के नेतृत्व मे नियम पालन को संतुष्टी पुर्वक समझा। एनसीसी कैडेट की छात्राओं ने थाना प्रभारी सहित पुलिस विभाग का आभार माना।

Related Post