आजाद अध्यापक शिक्षक संघ की ब्लॉक स्तरीय बैठक गांधी वाटिका में संपन्न

Neemuch Headlines August 29, 2022, 9:51 am Technology

नीमच। आजाद अध्यापक शिक्षक संघ पिछले तीन-चार वर्षो से पुरानी पेंशन लागू करवाने हेतु निरंतर संघर्षरत है,कोरोना महामारी के कारण बीच में यह आंदोलन थोड़ा परिस्तिथियो को ध्यान रखते हुए रोका गया था परंतु अब स्तिथि अनुकूल होने से पुनः शिक्षक पुरानी पेंशन लागू करवाने हेतु पुनः सक्रिय हो रहे है। इसी कड़ी में आगामी आंदोलन को ध्यान में रखते हुए प्रांतीय आह्वान पर ब्लॉक स्तरीय बैठकों का आयोजन जिले के तीनों ब्लॉक मुख्यालय पर किया गया। नीमच में ब्लॉक अध्यक्ष चंचल कुमार शर्मा के नेतृत्व में बैठक का आयोजन गांधी वाटिका नीमच पर किया गया। बैठक में आगामी 4 सितंबर को होने वाली वाहन रैली वह ज्ञापन के संबंध में चर्चा की गई वह निर्णय लिया गया कि हमें संकुल स्तर पर प्रत्येक शाला में संपर्क करना है वह शत-प्रतिशत शिक्षकों की उपस्तिथि रैली में सुनिश्चित करनी है। बैठक के दौरान ब्लॉक अध्यक्ष चंचल कुमार शर्मा, संगठन मंत्री कमलेश बैरागी, संभागीय उपाध्यक्षा दिव्या राजौरा, ललिता शर्मा करण सिंह परमार, नितेश शर्मा, देवेंद्र परमार, पवन जैन , पंकज गुर्जर इत्यादि ने विचार व्यक्त किए। बैठक का संचालन मनोहर शर्मा ने किया। आभार प्रवीण जी वैद्य द्वारा व्यक्त किया गया। ब्लॉक मुख्यालय जावद में हुई बैठक में प्रांतीय उपाध्यक्ष चांदमल पाटीदार, जिला संयोजक दीपक टेलर, जिला कोषाध्यक्ष सत्यनारायण बैरागी , ब्लॉक अध्यक्ष ओम प्रकाश भट्ट , श्रीमति नीलेश सारस्वत मैडम, पंकज सांवलिया इत्यादि जनों ने अपने विचार व्यक्त किए व 4 सितंबर को होने वाली रैली को सफल बनाने का प्रण लिया। साथ ही भविष्य में आवश्यकता होने पर संपूर्ण तालाबंदी की जाएगी व क्रमोन्नति अथवा समयमान वेतन के जो भी आदेश शासन द्वारा जारी किए जाते हैं उसमे किसी भी प्रकार की विसंगति ना हो यह भी निर्णय लिया गया, यदि पूर्व की भांति इन आदेशों में कोई विसंगति परिलक्षित होती है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। प्रदेश स्तर पर वरिष्ठ पदाधिकारियों से मार्गदर्शन लिए जाने का प्रस्ताव भी लिया गया। बैठक में नवनियुक्त जावद बीआरसी सत्यनारायण बैरागी का भी स्वागत किया गया। ब्लॉक मनासा की बैठक पशु चिकित्सालय परिसर मनासा में आयोजित की गई।इसमे प्रांतीय पदाधिकारी सहित,जिलाध्यक्ष भी सम्मिलित हुए। बैठक में क्रमोन्नति,पदोन्नति सहित पुरानी पेंशन को अनिवार्य रूप से लागू करने की मांग की।इस अवसर पर,सुरेश नागदा,रामगोपाल खिचावत, जिलाध्यक्ष दिनेश टांकवाल, अनिता राठौर, राजाराम मेघवाल, कृष्ण मोहन गोड, दिलीप तिवारी, राजेन्द्र लक्ष्यकार, अशोक पाटीदार, उस्मान मंसूरी, सुरेश खिंचावत आदि उपस्थित थे। उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी पंकज गुर्जर द्वारा दी गई।

Related Post