वनवासी कल्याण परिषद जिला नीमच की बैठक अमेरी गोशाला पठार पर संपन्न

Neemuch Headlines August 28, 2022, 8:47 pm Technology

नीमच। वनवासी कल्याण परिषद जिला नीमच की एक बैठक अमेरी गौशाला पठार पर हुई. जिसमे आगामी कार्यक्रमों को लेकर रूपरेखा बनाई गई, बैठक प्रांतीय सह संगठन मंत्री रवि गर्ग ने आने वाले दिनों में जिला, खंड ग्राम स्तर तक के कार्यकर्ताओं की कार्यशाला करने जिले में 20 संस्कार केंद्र खोले जायेंगे। उसके संबंध में विस्तार से जानकारी दी, आने वाले समय में जो पीढ़ी है उनमें पढ़ाई के अलावा हिंदू समाज को अपनी संस्कृति के बारे में बताएंगे तो युवा पीढ़ी संस्कारवान होगी,यह पढ़ाई के अलावा 2 घंटे रोजाना सुबह या शाम एक समय चिन्हित स्थानों पर लगाई जाएगी, संस्कार केंद्र पर प्रशिक्षित शिक्षको द्वारा बच्चों को पढ़ाया जाएगा आने वाले दिनों में वनवासी गौरव दिवस, टंट्या मामा जयंती,वनवासी कल्याण परिषद स्थापना दिवस आदि कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाई गई। इस अवसर पर जिले के सचिव राजेश कुमार वर्मा, संगठन मंत्री कमल भूरिया, कोषड्यक्ष सालग्राम दायना, उपाध्यक्ष प्रभुलाल चारण, जिले के पर्यावरण प्रमुख चंदन, प्रभुलाल पटेल, तहसील संयोजक मदन जीवन सोलंकी हरिसिंह बडेरा, घनश्याम पाटीदार और भी वनवासी कल्याण परिषद के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में सम्पन्न हुई।

Related Post