झांतला में पंचायत कार्यालय पर हुआ सांसद प्रतिनिधि का सम्मान, विकास कार्य और सुविधाएं जुटाने हेतु सौंपा मांग पत्र

एम.डी. मंसूरी August 28, 2022, 8:38 pm Technology

झांतला। नीमच जिले की सिंगोली नगर परिषद हेतु मनोनित सांसद प्रतिनिधि निशांत जोशी का शनिवार को झांतला ग्राम पंचायत कार्यालय पर सम्मान किया गया। इस मौके पर ग्राम पंचायत झांतला के सरपंच प्रतिनिधि विनोद धाकड़ ने निशांत जोशी को एक मांग पत्र सौंपा, जिसमें झांतला से नीमच- सिंगोली सड़क मार्ग को जोड़ने वाले फांटे तक डबल रोड बनाने, पंचायत को बड़ी कचरा गाड़ी और पानी का टैंकर उपलब्ध कराने तथा शासकीय मिडिल स्कूल में दो अतिरिक्त कक्ष निर्माण की मांग की गई। इससे पूर्व राजपुरा पंचायत कार्यालय पर भी निशांत जोशी का सम्मान हुआ। इस दौरान भाजपा युवा मोर्चा के नगर उपाध्यक्ष बबलू धाकड़ (ललन)ने अफीम उत्पादन हेतु लागू की गई सीपीएस पद्धति समाप्त करवाने की मांग की। बबलू धाकड़ ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा लागू की गई सीपीएस पद्धति किसानों के हित में नहीं है, इसलिए वह चाहते हैं कि सांसद सुधीर गुप्ता किसानों के हित में नई नीति को समाप्त करवाने की पहल करें। झांतला पंचायत कार्यालय पर हुए सम्मान समारोह के दौरान सरपंच प्रतिनिधि विनोद धाकड़ के अलावा मंडल महामंत्री पारस जैन, उपसरपंच खेमराज माली, नगर भाजपा अध्यक्ष राजेश धाकड़, पंच भगवान लाल बलाई, सचिव जगन्नाथ राव और सहायक सचिव प्रदीप सुतार तथा ग्रामवासी मौजूद थे।

Related Post