ग्राम पंचायत सावन ने किया मच्छर रोधी दवाई का छिड़काव

दीपक पाटीदार August 28, 2022, 8:15 pm Technology

सावन। मच्छरों से परेशान ग्रामीणों को बचाने के लिए सरकार ने अब ग्राम पंचायतों को ही जिम्मेदारी थमा दी है । गांवों में मच्छर रोधी दवा का छिड़काव कराने की जवाबदेही अब स्वास्थ्य विभाग की बजाय ग्राम के सरपंचो की है। ऐसे में अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए ग्राम सावन के नवनिर्वाचित सरपंच जितेंद्र कुमार माली ने पूरे सावन की जनता को मच्छरों से निजात दिलवाने के लिए मच्छर रोधी दवाई का पूरे गांव में छिड़काव कराया है। जिससे ग्रामीणों को मच्छरों से निजात मिल सके।

Related Post