झांतला में विवेक विज्ञान दिगम्बर जैन पाठशाला द्वारा आयोजित देशभक्ति कार्यक्रम में बच्चों और युवाओ का जज्बा देख हर कोई हुआ मंत्रमुग्ध

एम डी मंसूरी August 28, 2022, 7:49 pm Technology

झांतला। सांस्कृतिक कार्यक्रम व नाटक के जरिये ऐसा संदेश दिया कि परिसर में मौजूद हर व्यक्ति ने देश भक्ति के जज्बे को सलाम किया। अवसर था झांतला में जैन समाज के विवेक विज्ञान पाठशाला के नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा आयोजित एक शाम देश के नाम आजादी का 75 वा अमृत महोत्सव काम झांतला सकल दिगम्बर जैन समाज के तत्वाधान में शनिवार को जानकी विद्यामन्दिर में महिला संघठन की सदस्यों ने देश भक्ति पर आधारित कार्यक्रमो का आयोजन किया।

इसमें बड़ी संख्या में समाजजन व प्रशासनिक अधिकारियों सहित कई राजनेताओ की उपस्थिति में श्री विवेक विज्ञान दिगम्बर पाठशाला द्वारा राष्ट भक्ति की गूंज ने आयोजन को अभूतपूर्ण सफलता अर्जित की। श्री विवेक विज्ञान दिगम्बर पाठशाला के नन्हे मुंन्हे बच्चों द्वारा आयोजित कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों द्वारा भगवान महावीर स्वामी व भारत माता के चित्र पर दिप प्रज्वलित कर सर्व प्रथम मंगला चरण में नमो नमो श्री जिनवरा की प्रस्तुति का बालिका छवि , शुभी , मुस्कान , अक्षिता , विद्या व हैप्पी द्वारा नृत्य गान किया। मंगला चरण के बाद सामूहिक राष्टगान के बाद राष्टीय गीत नन्हा मुंहा राही हु देश का सिपाही हु..देश रंगीला, जिस देश मे गंगा रहता है , ऐसा देश है मेरा, फिर भी दिल हिंदुस्थानी , ऐ दिल लाया है बहार, हर कर्म अपना करेगे ऐ वतन तेरे लिए , दिल दिया है जान भी देंगे ऐ वतन तेरे लिये जैसे कई देश भक्ति के गानों पर नन्हे मुंन्हे बच्चों ने शानदार प्रस्तुतियां प्रस्तुत कर दर्शकों का मन लुभा लिया।

जैन समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सिंगोली नगर परिषद के नव निर्वाचित अध्यक्ष भाया सुरेश कुमार बगड़ा का समाजजनों ने साल साफा श्रीफल भेंट कर भव्य स्वागत सत्कार किया गया। स्वागत की कड़ी में कार्यक्रम की मुख्य सूत्रधार श्रीमती कमलेश विनोद जैन, श्रीमती राजुल कमलेश जैन, श्रीमती मैना ऋषभ जैन, श्रीमती गुनबाला पारस जैन व श्रीमती मंजू संतोष दुगेरिया का मंच से रतनगढ़ पदस्थ नायब तहसीलदार श्रीमती मोनिका जैन द्वारा सम्मानित की गयी।

जैन समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य रूप से समाज सेवी व मेवाड़ प्रांत के भामाशाह भगवतीलाल मोहिवाल, सिंगोली नगर परिषद अध्यक्ष सुरेश कुमार बगड़ा, तहसीलदार शत्रुध्न चतुर्वेदी, रतनगढ़ तहसीलदार श्रीमती मोनिका जैन, भाजपा जिला महामंत्री अशोक विक्रम सोनी, भाजपा जिला मंत्री सुनीता मेहता, राजकुमार मेहता, चांदमल जैन बोराव मेवाड़ रत्न, लाभचन्द्र युवा परिषद अध्यक्ष, अनुराग जैन सरपंच बोराव, अभिषेक जैन जिला परिषद सदस्य भेसरोडगढ़, विनोद कुमार धाकड़ सरपंच प्रतिनिधि झांतला, रूपचन्द्र जैन पूर्व सरपंच व समाज सेवी झांतला, पारस कुमार जैन भाजपा मंडल महामंत्री सहित समाज के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ट अध्यापक जम्बू कुमार जैन ने किया।

Related Post