पानी मे बह कर आकस्मिक मौत होने वाले मृतको के आश्रितो को चार- चार लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत

प्रदीप जैन August 26, 2022, 10:25 pm Technology

सिंगोली। सिंगोली तहसील क्षैत्र मे अलग अलग दिनांक को नालो के पानी मे बह कर मौत होने की दो घटनाएं घटीत हुई उनमे दिनांक 27-7-2022 को सिंगोली तेजाजी मार्ग पर स्थित नाले पर बनी पुलिया पर बहते पानी मे पुलिया पार करते समय ललित पिता रमेशचंद्र माली उम्र 15 वर्ष पानी बहने के कारण मौत हो गई थी। तथा दिनांक 25-7-2022 को धनगांव के नाले पर बनी रपट को पार करते समय धनगांव निवासी प्यारीबाई पति बोथलाल धाकड उम्र 60 वर्ष की पानी मे बह जाने से मौत हो गई थी। उपरोक्त दोनो ही घटनाओ मे मोजा पटवारी एवं राजस्व टीम ने घटना स्थल पर जाकर के मौका पंचनामा बनाते हुए प्रकरण तैयार किया और संबंधित उच्च अधिकारी एसडीएम के पास भेजा। बताया गया की मध्यप्रदेश शासन की योजना के अनुसार इस तरह की आकस्मिक दुर्घटनाओ मे मौत होने पर मृतक के आश्रित को सहायता का प्रावधान है। सिंगोली तहसीलदार शत्रुघ्न चतुर्वेदी के द्वारा तथ्यात्मक पुरी जानकारी के साथ सहायता प्रकरण बनाकर भेजे गए उन पर एसडीएम ने सुक्ष्मता से अध्ययन करने के बाद तहसीलदार सिंगोली के प्रतिवेदन से सहमत होते हुए मौजा पटवारी रिपोर्ट, पी एम रिपोर्ट, आदी दस्तावेज साक्ष्यो एवं अधिनस्थ न्यायालय तहसीलदार सिंगोली की अनुशंसा के आधार पर निर्णय लेते हुए एसडीएम राजेंद्र सिंह चौहान ने ललित पिता रमेशचंद्र माली सिंगोली तथा प्यारीबाई पति बोथलाल धाकड धनगांव के वैध वारिस को राजस्व पुस्तक परिपत्र खण्ड- 6 क्रमांक-4 के परिशिष्ट-1( पांच)(2-क)के तहत चार-चार लाख रुपए की सहायता राशी स्वीकृत की है। मृतको के आश्रितो को सहायता राशी स्वीकृत करवाने मे क्षैत्रिय विधायक एवं केबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा का विशेष सहयोग रहा :- सिंगोली तहसील क्षैत्र मे पानी मे बह कर आकस्मिक मौत होने की लगातार दो घटनाएं घटीत हुई जिसमे एक 15 वर्षीय बालक ललित माली सिंगोली तथा धनगांव निवासी एक महिला प्यारी बाई की अलग अलग घटना मे पानी मे बहने से मौत हो गई उपरोक्त घटनाओ की जानकारी मिलते ही क्षैत्रिय विधायक एवं केबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने त्वरित जिला प्रशासन के अधिकारियो से चर्चा कर मृतको के आश्रितो को शासन की योजना के तहत आर्थिक सहायता मिले ऐसे निर्देश दिए। साथ ही भाजपा के जिला महामंत्री अशोक सोनी विक्रम मंडल अध्यक्ष गोपाल धाकड वरिष्ठ नेता निर्मल जैन एवं दिनेश जोशी ने भी उपरोक्त दोनो ही घटनाओ मे आश्रितो को शीघ्र सहायता मिले ऐसा प्रयास किया। मंत्री जी के विशेष सहयोग से आश्रितो को चार चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत हुई।

परिजनो ने जताया मंत्री एवं पार्टी पदाधिकारियो का आभार :-

पानी मे बहने के कारण ललित एवं प्यारी बाई की आकस्मिक मौत हो गई थी इस पर मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने त्वरित सहयोग करते हुए मृतको के आश्रितो को चार चार लाख रुपए की सहायता स्वीकृत करवाने पर परिजनो ने मंत्री एवं पार्टी पदाधिकारियो का आभार प्रकट किया।

Related Post