Latest News

सीबीएन ने तस्कर बाबू सिंधी प्रकरण में 1630 पेज का चालान किया पेश, कुल 10 आरोपियों में से 6 जेल में, 4 फरार के खिलाफ जारी गिरफ्तारी वारेंट

Neemuch Headlines August 25, 2022, 9:21 pm Technology

नीमच। सेंट्रल ब्यूरो नारकोटिक्स टीम ने जय सबनानी उर्फ बाबू सिंधी प्रकरण मामले में 1630 पेज की केस डायरी का चालान पेश किया।

जिसमें 10 लोगों को आरोपी बनाया गया। चार फरार आरोपियों की सेंट्रल ब्यूरो नारकोटिक्स टीम ने तलाश शुरू कर दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार जय सबनानी उर्फ बाबुसिंधी प्रकरण में सेन्ट्रल ब्यूरो नारकोटिक्स ने गुरुवार को कोर्ट में 1630 पेज की केस डायरी का चालान पेश किया।

जिसमें धारा 8/18, 8/15, 8/21, 8/27 ए, 8/28 बी, 8/29 में कुल 10 लोगों को आरोपी बनाया गया। जिसमे गिरफ्तार आरोपी जय कुमार उर्फ बाबू सिंधी, पंकज कुमावत, अनुराग, कैलाश गडिया निवासी बासी, अशोक डांगी सीतामउ, राजेन्द्र शर्मा भँवरासा बताए जा रहे है।

वही सेन्ट्रल ब्यूरो नारकोटिक्स ने जय सबनानी उर्फ बाबू सिंधी प्रकरण में 4 लोगो को और आरोपी बनाया।

जिसमे फरार आरोपी प्रकाश उर्फ गोलू मोटवानी, सौरभ कोचट्टा, विनोद गुर्जर, शिवचरण गुर्जर भाया इन चारों फरार आरोपियों के खिलाफ आज गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ। जिनकी सेंट्रल ब्यूरो नारकोटिक्स टीम ने तलाश शुरू कर दी।

Related Post