Latest News

नवागत नगर परिषद् अध्यक्ष व सीएमओ ने नगर भ्रमण कर समस्याओ का जायजा ली

विनोद पोरवाल August 25, 2022, 5:05 pm Technology

कुकड़ेश्वर। मध्यप्रदेश में हुई अतिवर्षा से कुछ जगह CC विहीन रास्ते में भरे बारिस के पानी की वजह से उत्पन्न हुई समस्याओ को हल करने, नालियो का शुध्रिकरण करने, नालियो पर डली हुई झालिया को सुव्यस्थति करने, बन्द व खराब हेण्डपम्प का निराकरण हो सके, भराव के पानी की निकासी हेतु उपाय करने हेतु, पूर्व में निर्मित सार्वजनिक शौचालयो का निरीक्षण आदि, कुकड़ेश्वर नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 12 व 14 ने आमजन की स्थानीय समस्याओ को हल किया जाये उस हेतु नगर परिषद कुकड़ेश्वर की अध्यक्षा श्रीमती उर्मिला पटवा व नगर परिषद के मुख्य नगर परिषद अधिकारी कमलसिंह परमार ने 24 अगस्त 2022 को सुबह 9 बजे दोनों ही वार्डो में पैदल पैदल घूमकर मौका मुआयना किया। वार्ड 14 की गरीब महिलाओ द्वारा अपनी स्थानीय समस्याओ में प्रधानमन्त्री आवास, भरे हुए बारिस के पानी की निकासी सहित कई समस्याओ से अध्यक्ष व CMO को अवगत करवाया। नगर परिषद कुकड़ेश्वर की अध्यक्षा श्रीमती उर्मिला महेंद्र पटवा ने पात्र वार्ड वासियो की समस्याओ को गंभीरता से सुना और अतिशीघ्र समस्याओ का निदान करने हेतु आश्वस्त किया व नगर परषिद के कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि उक्त समस्याओ का निराकरण समय सीमा में करे। नगर कुकड़ेश्वर के वार्ड 12 व 14 में मौका मुआयना करने पहुंचे नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला पटवा के साथ, नगर परिषद के मुख्य नगर परिषद अधिकारी कमलसिंह परमार, अध्यक्ष प्रतिनिधि महेंद्र पटवा, जिला मंत्री के.जी. पाटीदार, सांसद प्रतिनिधि कैलाश राठौर, विधायक प्रतिनिधि कैलाश मालवीय "घाटी", वार्ड 12 के पार्षद प्रतिनिधि नन्दलाल मालवीय, वार्ड 14 के पार्षद मुकेश बागेरिया, वार्ड 10 के पार्षद शम्भू मिलन, संजय आचार्य, संजय मुजावदिया, प्रतापसिंह पंवार, नगर परिषद के कर्मचारीगण रामलाल प्रजापति सहित नगर परिषद दरोगा उमेश अडिवाल, आशीष बाली सहित वार्डवासी उपस्थित थे।

Related Post