Latest News

तेज बारिश में वीर गुर्जर बस दुर्घटना होते हुए बची, जेसीबी की मदद से बस को निकाला गया

सुनील सोलंकी August 23, 2022, 7:29 pm Technology

कंजार्डा। वीर गुर्जर बस चौकड़ी से कंजार्डा जा रही थी उसी दौरान रोड से नीचे साइड लेने पर बस नीचे की और खिसक गई। हालांकि इस दौरान बस में सवारियां मौजूद नहीं थी ऐसे में बस बिजली के पोल की ओट से टिककर वही खड़ी हो गयी। सूचना पर तुरंत विभाग ने लाइट बंद कर दी एवं जेसीबी की मदद से बस को निकाला गया। ड्राइवर की समझदारी से गाड़ी तुरंत कंट्रोल में आ गई और एक हादसा होते हुए बच गया। समाचार के माध्यम से सभी वाहन चालकों से निवेदन है कि बारिश में वाहनों को कम गति के साथ सावधानीपूर्वक चलाएं।

Related Post