Latest News

भगवान धरणीधर व कृष्ण जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में टीम जीवनदाता द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर सम्पन्न 127 यूनिट हुआ रक्तदान

एम डी मंसूरी August 21, 2022, 9:19 pm Technology

झांतला। 21 अगस्त को टीम जीवनदाता नीमच द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झांतला पर रक्तदान शिविर लगाया गया शिविर में 127 यूनिट रक्तदान हुआ। युवाओं में रक्तदान के प्रति काफी उत्साह दिखाई दिया,कई युवाओं ने प्रथम बार रक्तदान किया। रक्तसंग्रह भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी नीमच द्वारा किया गया। शिविर में झांतला, शेहनातलाई, गुलसरी, महूपुरा मोलकी, किशनपुरा, सिंगोली, जराड़, फुसरिया, पटियाल, कदवासा, कांकरिया तलाई, सोडिजर, मोटियार्डा, कबरिया, खेड़ा मांदलचा, पलासिया, सुजानपुरा, आनंदपुरा चौहान, मेघनिवास, धारडी, कुंवरजी खेड़ी, राजपुरा, हरिपुरा, मेघपुरा चौहान, मेघपुरा गोड़, थडोद, उमर, धनगांव, पिपरवा, आलोरी, निमोदा, महूपुरा पूरण, नीमका खेड़ा, बरडावदा, लवां, गोविंदपुरा, सलोदा, पाण्डुकुड़ी आदि गांवों के रक्तवीरो ने रक्तदान किया। शिविर में कमलेश धाकड़ किशनपुरा वालो की तरफ से अल्पाहार व कॉफी बिस्किट व विनोद (काका) सरपंच झांतला वालो की तरफ से फल की व्यवस्था व राजकमल टेंट हॉउस झांतला वालो ने पूरा योगदान दिया। शिविर में टीम के सक्रिय सदस्य सुनील, नेमीचंद, सोनु, सत्यनारायण, हंसराज, रामनिवास, सुरेश, राहुल, पिंटू, चुन्नीलाल, कमलेश, विनोद, सुरेश, राधे, अनिल, नरेश, गोपाल, मुकेश, मनोज, कन्हैयालाल आदि उपस्थित रहे। जिन्होंने सभी रक्तवीरो का आभार व्यक्त किया।

Related Post