Latest News

डिकेन में श्री सांवलिया सेठ की शाही सवारी में उमड़ा हजारों श्रद्धालुओं की आस्था का जनसैलाब

Neemuch Headlines August 21, 2022, 7:37 pm Technology

डीकेन। विगत 3 वर्षों से डिकैन नगर मे भगवान श्री सांवलिया सेठ की शाही सवारी एक आकर्षक रथ में विराजित होकर पूरे नगर में भक्तों के बीच अपने दिव्य दर्शन को देने के लिए पहुंच रही हैं। श्रवण पाटीदार मित्र मंडल डीकेन के तत्वावधान में इस वर्ष निरंतर चौथे साल भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर श्रवण पाटीदार मित्र मंडल के द्वारा 2 दिवसीय भव्य धार्मिक आयोजनों के दौरान प्रथम दिवस रात्रि 7:30 बजे से संत श्री कोकिल पुष्प जी महाराज एवं संत श्री देवेंद्र जी शास्त्री के मुखारविंद से श्रद्धालु भक्तों के लिए दिव्य प्रवचनो का आयोजन किया गया। एवं द्वितीय दिवस श्री रामायण सत्संग मंडल के द्वारा प्रातः 6:00 बजे से संगीतमयी सुंदरकांड का भव्य आयोजन किया गया। इसके पश्चात प्रातः 8:00 लगभग 100 से भी अधिक गांवो की रामधुन मंडलीया आयोजन मे विशेष रुप से आमंत्रित की गई। हरि बोल प्रभात फेरी में अलग-अलग गांवों से आए सैकडो श्रद्धालु महिला पुरुष भक्तजन भजन कीर्तन, भगवान के जयकारे लगाते हुए एवं ईश्वर का स्मरण करते हुए चल रहे थे। उनके पीछे पीछे गुजरात से आई स्पेशल ढोल, मशका व ताशा पार्टी एवं डी.जे. एवं बैंड बाजे व ढोल ढमाकों के साथ सुमधुर भजनों पर आकर्षक नृत्य एवं गरबा रास करते हुए भगवान के जयकारे लगाते हुए हजारों श्रद्धालु महिला पुरुष भक्तजनों का जनसैलाब डिकेन की सड़कों पर उतर पड़ा। शोभायात्रा में शाही सवारी के रूप में प्रभु श्री सांवलिया सेठ एक आकर्षक रथ में सवार होकर शाही सवारी के रूप में नगर में भक्तों के बीच दर्शन देने के लिए निकले। उसके पीछे वृंदावन से पधारे परम पूज्य गुरुदेव संत श्री कोकिल पुष्प जी महाराज एवं संत श्री देवेंद्र जी शास्त्री धरिया खेड़ी भी एक रथ में सवार होकर भक्तों को आशीर्वाद देते हुए चल रहे थे। पूरे रास्ते में जगह जगह श्रद्धालु भक्तों द्वारा शाही सवारी मे शामिल भक्तजनों का गुलाब के फूलों से पुष्प वर्षा, शीतल पेय,स्वल्पाहार आदि से स्वागत किया गया। एवं रथ में विराजित भगवान श्री सांवलिया सेठ की महाआरती कर आशीर्वाद लिया। शाही सवारी नगर के सभी प्रमुख मार्गो से होते हुए नीमच सिंगोली रोड स्थित स्थानीय द्वारकापुरी धर्मशाला डीकेन मे पहुंचकर समाप्त हुई। जहां संत श्री कोकिल पुष्प जी महाराज एवं देवेंद्र जी शास्त्री के मुखारविंद से हजारों श्रद्धालु महिला पुरुष भक्तों को अपनी दिव्य वाणी से अमृत वचनों की वर्षा की गई। संत श्री के सानिध्य में श्री सांवलिया सेठ की महाआरती के पश्चात हजारों भक्तों की महाप्रसादी (सहभोज) का भी आयोजन रखा गया समस्त कार्यक्रम का संचालन दिनेश पाटीदार एवं आभार प्रदर्शन श्रवण पाटीदार अध्यक्ष नगर परिषद डिकेन के द्वारा माना गया।

Related Post