Latest News

राम महोत्सव चातुर्मास के दोरान दो मुमुक्षु बहनों की दीक्षा होगी

विनोद पोरवाल August 21, 2022, 7:09 pm Technology

कुकडेश्वर। राम महोत्सव चातुर्मास के दोरान अखिल भारत वर्षीय साधुमार्गी जैन संघ आचार्य श्री के सानिध्य में धर्म आराधना में लीन हैं। वहीं भगवान महावीर के शासन की शौभा लगातार गतिमान बनाए रखते हुए हुकमेश संघ के नवम् पटधर आचार्य भगवंत 1008श्री रामलाल जी मा.सा. के मुखारविंद से जिन शासन की प्रभावना बरसाते हुए, दीक्षा का क्रम अनवरत हैं।आगामी 22 अगस्त 22 सोमवार को मुमुक्षु बहन सुश्री कविता जी बुच्चा व मुमुक्षु बहन सुश्री दिव्या जी पारख के सम्भावित दीक्षा महोत्सव के तहत तीन दिवसीय कार्यक्रम में 20 अगस्त शनिवार को मेहंदी अतिथि भवन, में महिला चौबीसी सामुदायिक केंद्र,रक्षाबंधन अतिथि भवन, जैन स्थानक में हुआ इसी क्रम में 21-8-2022, रविवार ओगाबंधाई एवं केसर छंटाई प्रवचन पश्चात प्रवचन स्थल पर अभिनंदन समारोह अटल सभागार, सामुदायिक केन्द्र, सेक्टर 4 पर दोपहर 3.45 बजे। एवं दिनांक 22-8-2022, सोमवार को मुंडन महावीर जैन स्कूल, जैन स्थानक, सेक्टर 4 के पास महानिष्क्रमण यात्रा दीक्षा विधि शुभ मुहूर्त में सूर्योदय पश्चात जैन स्थानक, सेक्टर 4 पर आचार्य श्री रामेश के मुखारविंद से सम्भावित है। साधुमार्गी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपाध्यक्ष महामंत्री कोषाध्यक्ष व कार्यसमिति सदस्य के साथ ही कई प्रकोष्ठ के संयोजक सकल साधुमार्गी जैन संघ के कई स्थानों के संघ की गरिमामय उपस्थिति रहने की संभावना है। उक्त जानकारी राष्ट्रीय अहिंसा प्रचारक महेश नाहटा ने प्रदान की। उदयपुर चातुर्मास व्यवस्था समिति ने उपरोक्त कार्यक्रमों में सभी साधर्मी श्रावक श्राविकाएं सविनय सादर आमंत्रित किया है। कृपया सभी क्रायक्रमों में उपस्थिति अवश्य दर्ज करावें।

Related Post