Latest News

प्रभारी मंत्री सुश्री ठाकुर और सांसद गुप्ता के आतिथ्य में नगर परिषद मनासा का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

मंगल गोस्वामी August 20, 2022, 9:03 pm Technology

नीमच। प्रदेश की पर्यटन संस्कृति धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री तथा नीमच जिले के प्रभारी मंत्री सुश्री उषा ठाकुर के मुख्य आतिथ्य में शनिवार को नगर परिषद मनासा की अध्यक्ष श्रीमती डॉ सीमा अजय तिवारी एवं उपाध्यक्ष किशोर जोलानिया तथा नवनिर्वाचित सभी पार्षद गणों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। इस अवसर पर सांसद सुधीर गुप्ता विधायक मनासा मारू नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार नंदकिशोर पाटीदार, पवन पाटीदार पूर्व विधायक विजेंद्र सिंह मालाहैड़ा राजेश लढा एवं अन्य जनप्रतिनिधि गण मंचासीन थे। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने कहा कि आज पूरी दुनिया आत्मनिर्भर भारत को देख रही है भारत और आत्मनिर्भरता के साथ तेजी से आगे बढ़ रहा है उन्होंने कहा कि देश एवं प्रदेश की सरकार आत्मनिर्भरता की नई इबारत लिख रही है प्रभारी मंत्री ने नवनिर्वाचित नगर परिषद के सभी पदाधिकारियों से कहा कि वे सभी के सहयोग से नगर विकास की नई गाथा लिखें प्रभारी मंत्री ने उपस्थित जनों से सशक्त भारत के निर्माण में सहयोग का आह्वान करते हुए कहा कि जिसको जो दायित्व मिला हुआ है वह उसे पूरी मेहनत और ईमानदारी के साथ पूरा करें यही राष्ट्रभक्ति है उन्होंने भावी पीढ़ी को देशभक्ति के लिए प्रेरित करने का आह्वान भी किया। सांसद सुधीर गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा कि मंदसौर संसदीय क्षेत्र देश का एकमात्र ऐसा संसदीय क्षेत्र है जहां पर तीन मेडिकल कॉलेज हैं क्षेत्र के रतलाम मैं मेडिकल कॉलेज प्रारंभ हो चुका है मंदसौर और नीमच में भी मेडिकल कालेज के निर्माण की प्रक्रिया जारी है उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने पिछले 8 सालों में कोई नया कर नहीं लगाया है इसके बावजूद आज 40 लाख करोड़ के बड़े बजट के साथ देश खड़ा है विधायक मारु ने कहा कि मनासा नगर के विकास के लिए शासन स्तर से धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी उन्होंने मनासा क्षेत्र में स्वीकृत नवीन परि योजनाओं और विकास कार्यो की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना काल में भी मनासा क्षेत्र का विकास निरंतर होता रहा है और आगे भी विकास निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि नगर परिषद नगर मनासा में एक और नवीन बस स्टैंड निर्माण का प्रस्ताव तैयार कर नया बस स्टैंड बनवाएं कार्यक्रम को अजय तिवारी ने भी संबोधित किया। पवन पाटीदार ने अपने उद्बोधन में सभी नवनिर्वाचित अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं पार्षद गणों को बधाई देते हुए जन अपेक्षाओं पर खरा उतरने और जन भावनाओं के अनुरूप विकास के कार्य करवाने के लिए दृढ़ संकल्पित होकर कार्य करने का आह्वान किया नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ सीमा अजय तिवारी ने अपने स्वागत भाषण में नगर विकास की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की और नगर के विकास के लिए सभी से सहयोग का आह्वान किया प्रारंभ में अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तत्पश्चात विधायक अनिरुद्ध मारु नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सीमा अजय तिवारी उपाध्यक्ष किशोर जोलानिया वह पार्षद गणों ने अतिथियों का पुष्प हारो से स्वागत किया नगर पंचायत सीएमओ महेंद्र वशिष्ठ ले नवनिर्वाचित अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं पार्षद गणों को शपथ ग्रहण करवाई इस मौके पर श्रीमती मोनिका सोनी गोविंद सोनी बंसी राठौर पुष्कर झॅवर अन्य जनप्रतिनिधि गण क्षेत्र के सरपंच गण गणमान्य नागरिक पार्षद गण पत्रकार गण एवं बड़ी संख्या में शहरवासी उपस्थित थे।

Related Post