Latest News

भाजपा सत्ता परिवर्तन का नहीं व्यवस्था परिवर्तन का काम करती हैं-- प्रभारी मंत्री सुश्री उषा ठाकुर

विनोद पोरवाल August 20, 2022, 8:24 pm Technology

कुकडेश्वर। स्थानीय चुनाव नगर के साथ ही देश की व्यवस्था बदलने का काम करती हैं ।जनता का चुनाव का सही हो तो गांव शहर और प्रदेश के साथ देश विकास की ओर अग्रसर होता है, समृद्धि और खुशाली रहती है,भाजपा सत्ता परिवर्तन का नहीं व्यवस्था परिवर्तन का काम करती हैं। उक्त बात कुकड़ेश्वर में नगर परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह अवसर पर स्थानीय पटवा मांगलिक भवन में विशाल आम सभा को संबोधित करते हुए मध्यप्रदेश शासन की संस्कृत व पर्यटन विभाग, नीमच जिला प्रभारी मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने व्यक्त करते हुए कहा की जीवन में हम आर्दशवादी बने, महापुरुषों के पद चिन्हों को जीवन में उतारें हमारे स्वयं के गुण जीवन में कैसे हैं, और हम इस भारत भूमि के लिए क्या कर रहे हैं इस पर चिंतन कर चले, हमें जनता का अपार आशीर्वाद मिलता है और हमें काम करने का अवसर मिलता है तो हमें जनमानस के हितों के लिए कार्य करना चाहिए सुश्री ठाकुर ने बताया कि हमारा गुण समाज का निर्माण करते हैं और जो अधिकार हमें मिले उसका हम कर्तव्य के साथ पालन करते हुए काम करें आज शपथ विधि समारोह में सभी वरिष्ठ वक्ताओं ने बताया और कहा कि जनता ने जिस विश्वास से हमें इस काबिल बनाया तो हमें भी जनता के विश्वास पर खरा उतरना और सभी का कार्य सरलता से हो नगर में विकास हो कोई भी अभावग्रस्त ना रहे गांव में रहते हैं हुए हम प्रदेश देश बदल सकते हैं आपने बताया कि नरेंद्र मोदी व शिवराज सिंह चौहान कितने चिंतनशील हैं हमें भी उनके पद चिन्हों पर चलकर इस नगर का नक्शा बदलना है आप सभी ने इस कार्यक्रम में बुलाया इसके लिए धन्यवाद एवं नगर विकास के लिए कभी किसी प्रकार की कोई कमी नहीं आएगी आप सभी के बताए हुए कार्यों को मैं प्रण प्राण से पूरा करने की कोशिश करूंगी। उक्त अवसर पर सांसद सुधीर गुप्ता ने भी अपने ओजस्वी भाषण में कहा कि हम आप इस विकास में व भारत को सुखी समृद्धि बनाने में जिस प्रकार नरेंद्र मोदी जी प्रयास कर रहे हैं शासन प्रशासन को भी हमें सहयोग करे और भारत को और समृद्धि शील बनाने का प्रयास ऐसा होना चाहिए।इस नगर विकास में कभी किसी कार्य में कोई बाधा उत्पन्न ना हो। मनासा विधायक माधव मारू ने कहा मनासा तहसील के विकास में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं आएगी गांधी सागर से पेयजल योजना की मंजूरी के बाद शीघ्र ही पूरा होगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से शिलान्यास करवाने का कार्यक्रम बन रहा है 27 करोड़ के मुख्य योजना के साथ ही मैं आप सभी को विश्वास दिलाता हूं। कालिया खो बांध का भी इस योजना के साथ शिलान्यास मुख्यमंत्री से करवाया जायेगा। जिला अध्यक्ष पवन पाटीदार ने भी संगठन मैं सभी को हिल मिलकर काम करना चाहिए सभी मतभेद भुलाकर जनता की उम्मीदों पर खरा उतरे ऐसा मेरा नगर परिषद से अनुरोध है अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं पार्षद सभी आपसी सामंजस्य बनाकर नगर विकास के साथ ही आमजन के काम करें। उक्त अवसर पर स्वागत भाषण नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला महेंद्र पटवा ने देते हुए बताया कि मैं भी एक किसान की बेटी हूं और किसान के किसान हित के साथ ही नगर हित के सभी कार्य करूंगी नगर से लगे आसपास के खेती किसानों के मार्ग को पूरा करवाने के लिए संकल्प बंध हुं व पान की खेती को प्रधानमंत्री बीमा योजना से जुड़वाने के साथ ही इसके लिए मुआवजा व कृषी योजना जैसा लाभ मिले ऐसा प्यास करुंगी, इसी के साथ महादेव मंदिर विकास व नाला निर्माण, वंचित वासियों को आवास योजना का लाभ दिलवाने के साथ ही नगर परिषद व सभी पार्षदों के सहयोग से नगर विकास के कार्य में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दूंगी और नगर की जनता के साथ ही मूलभूत सुविधा के लिए भी कटिबद्ध हुं आप सभी ने मुझे आशीर्वाद दिया उसके लिए धन्यवाद कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम मां सरस्वती पंडित दीनदयाल उपाध्याय मां भारती के चित्र पर माल्यार्पण कर स्कूली बालिकाओं सरस्वती वंदना के साथ मंचाशीन अतिथियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मंचासीन अतिथि में नीमच जिला प्रभारी मंत्री उषा ठाकुर, क्षेत्रीय सांसद सुधीर गुप्ता, नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार, मनासा विधायक अनिरुद्ध माधव मारु,भाजपा जिला अध्यक्ष पवन पाटीदार, कार्यकारिणी सदस्य विजेंद्र सिंह मालाखेड़ा, जिला महामंत्री राजेश लड़ा, संगठन जिला प्रभारी नंदकिशोर पाटीदार, पूर्व अध्यक्ष समरथलाल पटवा, नप अध्यक्ष अध्यक्ष उर्मिला महेंद्र पटवा, उपाध्यक्ष सोनाली पटवा सभी पार्षद, नेता उपस्थित थे। सभी अतिथियों का स्वागत नप अध्यक्ष उर्मिला पटवा, उपाध्यक्ष सोनाली पटवा, पार्षदों के साथ ही मुख्य नगरपालिका अधिकारी कमलसिंह परमार ने किया एवं नगर के भाजपा के वरिष्ठ नेताओं का साल, श्रीफल से सम्मान महेंद्र पटवा भाजपा पदाधिकारियों द्वारा किया गया। इसी कार्यक्रम के तहत सभी अतिथियों को श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव का स्मृति चिन्ह उर्मिला महेंद्र पटवा में भेट कर सम्मान किया। कार्यक्रम में नीमच जिले के भाजपा पदाधिकारी, जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य,जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष,जनपद सदस्य व आसपास के सरपंच पंच, शासकीय कर्मचारी मनासा एसडीएम पवन बारिया, तहसीलदार मनोहर लाल वर्मा, नायब तहसीलदार मुकेश निगम, मुख्य नगरपालिका अधिकारी कमलसिंह परमार, पशु चिकित्सक राजेश पाटीदार, नप कर्मचारी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन पाटीदार ने किया अंत में आभार मुख्य नगरपालिका अधिकारी परमार ने माना।

Related Post