Latest News

भव्य रूप में निकला विहिप का चल समारोह, झांकिया एवं अखाडे रहे आकर्षण का केंद्र, प्रेस क्लब मनासा सहित इन्होंने भी किया आत्मीय स्वागत

मंगल गोस्वामी August 20, 2022, 10:40 am Technology

मनासा। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी एवं विहिप के स्थापना दिवस के अवसर पर नगर में विश्वहिन्दू परिषद का भव्य चल समारोह निकला। नगर के रामपुरा नाका स्थित श्रीबालाजी मंदिर से चल समारोह प्रारंभ हुआ। जिसमें सबसे आगे स्वेत कपडो में दूर्गावाहिनी हाथों में ध्वजा पताका लिए हुए चल रही थी। जिनके पिछे घोडे पर भारत माता का सजीव चरित्र चित्रण के रूप में बालिक विराजमान थी। साथ ही ढोल की थाप पर अखाडा एवं ताशा पार्टी ने जमकर रंग बिखेरा। चल समारोह में मुख्य आकर्षण का केन्द़ हाथो में ध्वज पताका लिए दूर्गावाहिनी, अखाडा एवं श्रीनाथ जी की झांकी रही। चल समारोह नगर के सोमनाथ महादेव मंदिर, बद्रीविशाल मंदिर, चोपडगट्टा, सदर बाजार, विजय स्तंभ, शासकिय चिकित्सालय एवं बस स्टेण्ड होते हुए अन्नपुर्णा माता मंदिर पर आकर समाप्त हुआ। इस दोरान चल समारोह का प्रेस क्लब मनासा, भाजपा सहित विभिन्न सामाजिक, राजनैतिक एवं धार्मिक संगठनों ने भी चल समारोह का पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया।

Related Post