Latest News

पटवारी संघ मनासा ने विभिन्न समस्याओं को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन सोपा।

मंगल गोस्वामी August 17, 2022, 5:19 pm Technology

मनासा। नगर में आज बुधवार को पटवारी संघ द्वारा तहसीलदार मनोहरलाल वर्मा को विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन मे बताया की शासन द्वारा खरीफ फसल की खरीदी करने के संबंध में आदेश जारी किए है जिसमे निम्न समस्याएं आ रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में खेतों में तथा वहां तक जाने वाले रास्तों में अत्यधिक जलभराव एवं कीचड़ होने के कारण किसानों के लिए भी जाना संभव नहीं हो पा रहा है, ऐसी स्थिति में संबंधित कृषि भूमि तक पहुंच पाना संभव नहीं है। वर्तमान समय में सोयाबीन व अन्य फसले लगभग 45 दिनों से अधिक की होकर काफी बड़ी हो चुकी है, जिनमें विषैले जंतुओं के मिलने संभावना है, ऐसी स्थिति में किसी भी समय अप्रिय घटना घटित हो सकती है। जियो टेक गिरदावरी के दौरान एक सर्वे नम्बर में करीब 15 मिनट का समय लगता है, प्रत्येक पटवारी के हल्के में लगभग 2-3 हजार सर्वे नम्बर होने के कारण सर्वे नम्बर पूर्ण करने में 60-70 दिनों को समयावधि लगना संम्भव है, चूंकि सोयाबीन की फसल आगामी 45 दिनों में कट जाएगी। ऐसी स्थिति में अल्प समय में जियो टेक कीया जाना संभव नहीं है। वर्तमान सारा एप में फसलों की सेटेलाईट ईमेज ली गई है, परंतु एप में प्रत्येक सर्व नम्बर की फसलें प्रदर्शित नहीं हो रही है। सर्वे कार्य हेतु कृषिभुमियो के मध्य जाने पर भी जिओ टेक नही हो पाते है, जो सहारा एप पर टेक्नीकल त्रुटिपूर्ण कार्यपुर्ण नही होना बताता है, वही शासन द्वारा मोबाइल स्मार्ट फोन नही दिये गये है ,जिन्हे दिये गये वह भी पुराने हो चुके है जो सुचारु रूप से कार्य नही कर रहे है, ऐसी परिस्थिती को देख जियो टेक होना सम्भव नही है। इन्ही सब मांगों को लेकर पटवारी संघ ने मनासा में ज्ञापन सौंपा इस दौरान पटवारी संघ अध्यक्ष के साथ सभी पटवारी उपस्थित रहे।

Related Post