Latest News

आजादी का 75 वाँ अमृत महोत्सव बड़ी ही धुमधाम से मनाया, नगर परिषद अध्यक्ष ने किया सामुहिक झंडा वंदन।

विनोद पोरवाल August 15, 2022, 7:37 pm Technology

कुकडेश्वर। स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को नगर के सभी शासकीय व अशासकीय स्कूलों से सामूहिक स्कूली बच्चों की प्रभात फेरी निकाली गयी एवं नगर में आजादी का 75 वा अमृत महोत्सव मनाया धूमधाम से 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर नगर का सामूहिक झंडा वंदन कार्यक्रम शासकीय उच्चतर बालक माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में नगर परिषद के तत्वधान में आयोजित किया गया जिसमें नगर के सभी स्कूलों के छात्र-छात्राएं समस्त स्कूलों का स्टाफ शिक्षक शिक्षिका नगर के सभी विभागों के शासकीय कर्मचारी की उपस्थिति में नवनिर्वाचित अध्यकक्षा श्रीमती उर्मिला महेंद्र पटवा ने प्रातः 9:00 बजे झंडा वंदन किया एवं सलामी ली उक्त अवसर पर आपने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन भी किया एवं नगर परिषद के प्रभार संभालने के बाद प्रथम बार झंडा वंदन कार्यक्रम में नगर की जनता से कहा कि नगर विकास में आमजन के कार्य में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दूंगी स्थानीय स्तर का एवं राज्य व केंद्र शासन के द्वारा भी नगर में विकास कार्य लाकर शासकीय जनकल्याणकारी योजनाओं का आमजन तक पहुंचाने का नगर परिषद के माध्यम से प्रयास करूंगी। उक्त अवसर पर नगर परिषद के समस्त पार्षद उपाध्यक्ष सोनाली पटवा व नायब तहसीलदार मुकेश निगम, मुख्य नगरपालिका अधिकारी कमलसिंह परमार के साथ नगर के गणमान्य नागरिक पत्रकार शिक्षक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन विनोद मालवीय शिक्षक ने किया। उक्त अवसर पर छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र व शील्ड देकर सम्मानित भी किया गया। अंत में आभार मुख्य नगरपालिका अधिकारी कमलसिंह परमार ने माना इसी क्रम में नगर के सभी शासकीय कार्यालय नगर परिषद कार्यालय, तहसील टप्पा कार्यालय, थाना, शासकीय कन्या उ माध्यमिक विद्यालय, शासकीय प्राथमिक विद्यालय, शासकीय बालक विद्यालय स्कूलों के साथ ही वृहताकार सहकारी शाखा संस्था, कांग्रेस कार्यालय, बैंक आदि कार्यालयों पर भी झंडा वंदन कार्यक्रम हुआ इसी प्रकार अमृत महोत्सव के तहत पूरे नगर में राष्ट्रीय ध्वज फहराने की होड़ रहीं बच्चों और बड़ों ने राष्ट्रध्वज को हाथों में एवं राष्ट्रीय बेच लगाकर अमृत महोत्सव को बड़ेही हर्षोल्लास से मनाया। इस प्रकार ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायत ढोढर ब्लॉक में सरपंच राजेश तावड़, ग्राम पंचायत साकरिया खेड़ी सरपंच बीनाबाई मनोहर राठौड़, ग्राम पंचायत फोफलिया चांदीबाई गणपत सालवी, ग्राम पंचायत सुवासडा बुजुर्ग महेश बाजेरिया, फुलपुरा पंचायत सुगना बाई भारत सिंह चौहान, ग्राम पंचायत आमाद सचिव चेनराम गुर्जर, बापु लाल मेघवाल, सभी शासकीय स्कूलों मैं भी झंडा वंदन कर मिठाई वितरित ग्राम पंचायत एवं नगर परिषद द्वारा की गई। नगर में राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर छात्रावासों एवं शासकीय स्कूलों में मध्यान भोजन के तहत भी खीर पुड़ी बच्चों को परोसी गई जिसका निरीक्षण नायब तहसीलदार मुकेश निगम, मुख्य नगरपालिका अधिकारी कमलसिंह परमार,नप अध्यक्ष उर्मिला पटवा व पत्रकारों ने भी किया।

Related Post