Latest News

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत स्वतंत्रता दिवस पर बज्मे कादरी फाउंडेशन ने किया वृक्षारोपण

हबीब राही August 15, 2022, 7:35 pm Technology

जावद। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर शहर व गांव में तिरंगा रैली निकाली जा रही है भारतीय नागरिक अलग अलग आयोजन कर रहे है। सोमवार को स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर दोपहर 3 बजे बज्मे कादरी फाउंडेशन व शहरे खामोश के मेम्बरों ने जावद शहर काजी सैय्यद आदिल रज़ा के मार्गदर्शन में ईदगाह कब्रस्तान में व्रक्षा रोपण किया। वैसे तो बज्मे कादरी फाउंडेशन समय समय पर जन हित के कार्य करती रहती है। आज लगभग 75 पौधे ईदगाह में अलग अलग स्थानों पर लगाए गए। डॉक्टर रिजवान रज़ा ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत व स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में बज्मे कादरी फाउंडेशन व शहरे खामोश में सदस्यों ने मिल कर ईदगाह कब्रस्तान में आशाफल, खजूर, नारियल, बोरसली, आम जैसे 75 पौधे लगाए गए है। पहले भी गणतंत्र दिवस, नव वर्ष, स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पौधे लगाए जा चुके है जो कि अब छायादार पेड़ बन गए है, यह सिर्फ कमेटी के सदस्यों की देख रेख में हुआ है, कमेटी समय समय पर पेड़ पौधों को खाद, पानी और जानवरों से बचाती है। जावद शहर काजी आदिल रज़ा में समस्त नगर वासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना प्रेषित की। व्रक्षारोपण कार्यक्रम में सैय्यद आदिल रज़ा शहर काजी जावद, सैय्यद डॉक्टर रिजवान रज़ा, हाफिज उस्मान कादरी, हाफिज समीर कादरी, मुबारक रँगरेज, आरिफ पहलवान, हबीब राही, शकील मिर्ज़ा, मुबारिक रूपारेल, जुबेर मुल्तानी, आमीन मोमिन, आसिफ मोमिन, सरफराज मोमिन, मेहबूब मोमिन, मुबारिक मोमिन, शादाब मोमिन, अलताब मोमिन, जियाउलहक मोमिन, भय्यू मोमिन, अबरार मोमिन, अल्फाज मोमिन, अशफाक मोमिन, वसीम मोमिन, अल्ताफ टेंट, तौकीर मोमिन, रेहान मोमिन, तनवीर मोमिन, आकिल मोमिन आदि थे। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी हबीब राही द्वारा दी गई।

Related Post