Latest News

स्वतंत्रता की 75 वी वर्षगाँठ पर कांग्रेसजनो ने निकाली विशाल तिरंगा रैली

Neemuch Headlines August 14, 2022, 4:33 pm Technology

नीमच। शहर कांग्रेस कमेटी नीमच के तत्वाधान में अगस्त क्रांति सप्ताह एवं आज़ादी की 75 वी वर्षगाँठ के अवसर पर नीमच शहर के प्रमुख मार्गों पर कांग्रेस जनो द्वारा तिरंगा झंडा दुपहिया वाहन पर लगाकर विशाल वाहन रैली निकाली. नीमच शहर कांग्रेस अध्यक्ष(का)मुकेश क़ालरा ने कहा की 9 अगस्त 1942 को देश की आज़ादी के लिये अगस्त क्रांति आंदोलन की शुरुआत महात्मा गांधी द्वारा की गयी ,इसी आंदोलन के परिणाम स्वरुप देश 15 अगस्त 1947 को आज़ाद हुआ. प्रदेश सचिव उमराव सिंह गुर्जर ने कहा की अगस्त क्रांति आंदोलन आज़ादी की लड़ाई का मुख्य आंदोलन था,राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने अंग्रेज़ो के ख़िलाफ़ करो या मरो का नारा दिया इस आंदोलन के परिणाम स्वरुप ही आज हम आज़ादी की 75 वी वर्षगाँठ मना रहे है।इसलिये अगस्त क्रांति सप्ताह मनाया जाता है। तिरंगा रैली की शुरुआत से पूर्व सभी कांग्रेसजनो ने गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया ।तिरंगा रैली में गगन भेदी नारे कांग्रेस जन लगाते रहें। रैली में ज़िला कार्यवाहक अध्यक्ष राजकुमार अहीर, ज़िला महामंत्री ओम शर्मा, प्रदेश सचिव अनिल चौरसिया, देवेंद्र परिहार, ज़िला प्रवक्ता बृजेश मित्तल, पार्षद ओम दीवान, हरगोविंद दीवान , भारत अहीर, योगेश प्रजापति, मुकेश पोरवाल,इक़बाल क़ुरेशी, इकराम पहलवान, राकेश सोनकर, मो.हुसैन कारपेंटर, बलवंत यादव, साबिर मसुदी, महिला ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष स्नेहलता शर्मा, गजेंद्र यादव, धर्मेंद्र परिहार, अमर सिंह गुर्जर, अशोक सुराह,विकास गोयल,संदीप चौधरी, राजेंद्र नामदेव, राजेंद्र शर्मा (नाकेदार), डा.इमरान, राकेश अहीर, अमन विनायका, ज़ाकिर नाग़ौरी, महेश सोनिगरा, ललित शर्मा, रमेश भील, सुरेश मोड़ी, राकेश वर्मा, वैभव अहीर, राकेश ख़ैर, अमरदीप उपाध्याय, जगदीश पाटीदार, पप्पू शिवहरे, जितेंद्र कंडारा, युवा साथी मनीश क़दम, लोकेश यादव, मनोहर अंब, सोनू यादव , नरेंद्र झाला, राजेश जायसवाल (पराग) मनीष सोनकर, सुनील मेहता, मिक्की क़ालरा, अंकित जैन, बद्री प्रसाद आचार्य, दीपक नागदा, लोकेंद्र अग्रवाल, अंसार भाई, राकेश गुर्जर, नितेश यादव, कमल जैन, सोनिया नाग़ौरी, दिव्यानी शर्मा, शाहरुख़ चौधरी, शुभम बैरागी, स्वप्निल क़दम, धर्मेश क़दम, साहिल शेख़ सहित अनेक कांग्रेसजन तिरंगा रैली में उपस्थित रहे.

Related Post