Latest News

सकल जैन समाज के कार्यकर्ताओं ने कावड़ यात्रियों का स्वागत कर किया फलों का वितरण, मंगलमय यात्रा की भगवान भोलेनाथ से की कामना

प्रदीप जैन August 9, 2022, 9:47 am Technology

सिंगोली। श्रावण मास में क्षेत्र के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल तिलस्वा महादेव की प्रतिदिन यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं का क्षेत्र के समाजसेवियों द्वारा स्वल्पाहार फल वितरण भोजन की व्यवस्था के स्टाल लगाकर सेवा कार्य निरंतर जारी रहता है प्रत्येक श्रावण सोमवार को कावड़ यात्रियों और पैदल यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं की अधिक संख्या को देखते हुए जगह जगह समाजसेवियों द्वारा स्टॉल लगाकर स्वल्पाहार और फलों का वितरण किया जाता है।

इसी कड़ी में श्रावण मास के अंतिम सोमवार को स्थानीय तिलस्वा चौराहे पर सकल जैन समाज के कार्यकर्ताओं ने कावड़ यात्रियों और पैदल यात्रा करने वाले लोगों का स्वागत सत्कार कर फलों का वितरण किया और मंगलमय यात्रा की भगवान भोलेनाथ से कामना की।

इस अवसर पर जैन समाज के युवाओं का उत्साह और जोश देखने को मिला उन्होंने यात्रा पर जाने वाले कावड़ यात्रियों और पैदल यात्रियों के साथ बम बम भोले हर हर महादेव के उच्चारण के साथ उनका स्वागत कर उन्हें फलों का वितरण किया तथा उनकी कुशलक्षेम भी पूछी और यात्रा के दौरान रास्ते में किसी भी तरह की कोई परेशानी महसूस होने पर सेवा का अवसर प्रदान करने का अनुरोध भी किया इस अवसर पर एडवोकेट संजय नागौरी, राजेश नागोरी, राजेश भंडारी, राकेश मेहता, नितेश मेहता, सुनील मेहता, पदम कुमार बगड़ा, संजय बागड़िया, संजय भंडारी, संजय कोठारी, सुधीर लसोड, पवन मेहता, मनोज मेहता, सहित सैकड़ों की संख्या में सकल जैन समाज के युवा और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Post